November 23, 2024
बाघिन पर ईंट पत्थर लाठी डंडों से भीड़ ने किया हमला, मादा शिकारी की फोड़ डाली आंख, वीडियो वायरल

बाघिन पर ईंट-पत्थर लाठी-डंडों से भीड़ ने किया हमला, मादा शिकारी की फोड़ डाली आंख, वीडियो वायरल​

वायरल हो रहे इस दिल दहला देने वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लोग खेत में बाघिन को लाठी-डंडे, ईंट, पत्थर और धारदार हथियार के साथ खदेड़ रहे हैं.

वायरल हो रहे इस दिल दहला देने वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लोग खेत में बाघिन को लाठी-डंडे, ईंट, पत्थर और धारदार हथियार के साथ खदेड़ रहे हैं.

Tiger Par Hamle Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दुखाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मादा टाइगर को बहुत बुरी तरह घायल अवस्था में देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह घटना असम के जंगलों की है, जहां मादा टाइगर के जंगल में दिखने पर कुछ लोगों ने उस पर पत्थरों से हमला करते हुए उसे बुरी तरह घायल कर दिया. देखा जा सकता है कि, लोगों की इस हरकत के चलते मादा टाइगर ने अपनी एक आंख भी खो दी है. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स जानलेवा हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

हमले में मादा टाइगर ने गंवाई अपनी आंख

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पत्थरों से लगातार किए गए हमले के कारण मादा टाइगर की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई है. वह घायल और बेबस हालत में दिखाई दे रही है. इस अमानवीय कृत्य ने इंटरनेट यूजर्स को गहरी चोट पहुंचाई है. हैरान कर देने वाला यह पहला वीडियो असम के कालिबोर जिले का बताया जा रहा है, जिसमें लोगों के झुंड को टाइगर पर हमला करते देखा जा सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लोग खेत में मादा टाइगर को लाठी-डंडे, ईंट, पत्थर और धारदार हथियार के साथ खदेड़ रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

Plight of Royal Bengal Tiger facing the ferocity of “civilized human beings”. People pelted stones and chased the tiger which has strayed out of Kaziranga Outskirt (Kaliabor) area into nearby human habitations.#IndiAves #Tigers #BBCWildlifePOTD @SonyBBCEarth #ThePhotoHour pic.twitter.com/numaBeTBXr

— Pranab Mahanta (@PranabMahanta0) November 20, 2024

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

वीडियो वायरल, कठोर कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोग आक्रोशित हो गए. यूजर्स ने न केवल इस घटना की कड़ी निंदा की, बल्कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. एक यूजर ने लिखा, “क्या इंसानियत इतनी गिर चुकी है कि जंगल के राजा पर इस तरह का हमला किया जा रहा है?” वहीं, दूसरे ने कहा, “ऐसे लोगों को सजा देना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.” बताया जा रहा है कि, बाघिन काजीरंगा आउटस्कर्ट (कलियाबोर) क्षेत्र से भटककर पास की मानव बस्तियों में पहुंच गई थी.

वन विभाग और प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि, जंगल के जीवों की सुरक्षा करना अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं से न केवल वन्यजीवों पर संकट बढ़ता है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान होता है. यही नहीं बताया जा रहा है कि मादा टाइगर की हालत रेस्क्यू के दौरान भी गंभीर थी. बड़ी ही मुश्किल से वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई है.

ये भी देखें:- ब्लाउज और जींस पहन मेट्रो स्टेशन में घुसा लड़का

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.