पप्पू यादव ने कहा कि मामला अब परिवार का है तो कुछ भी हो सकता है, मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए और CBI से मामले की जांच हो.
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछली कई बार की तरह सोमवार को आए एक बार फिर से धमकी भरे कॉल के बाद सांसद ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है.
इससे पहले भी धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने बिहार के DGP और गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उनकी ये मांग खारिज कर दी गई थी.
पप्पू यादव ने सरकार पर मामले के प्रति गंभीर ना होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैंने करीब 10 बार मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और सरकार को चिट्ठी लिखी, लेकिन सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई और ना ही अभी तक कोई कदम उठाया गया. अब जब एक परिवार पर बात आयी है, तब सरकार को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मामला अब परिवार का है तो कुछ भी हो सकता है, मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए और CBI से मामले की जांच हो.
सांसद ने कहा कि मुझे कई देशों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, मैंने सारे मैसेज जांच के लिए दे दिए हैं. सरकार से मेरी मांग है कि सिस्टम भले ही मुझे अच्छा माने या बुरा, मगर इस मामले में गंभीरता जरूरी है.
उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को लेकर हाईकोर्ट भी गया हूं कि सरकार मामले पर गंभीर नहीं है.
सांसद को सोमवार को आए धमकी भरे कॉल में उन्हें परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी गई.
पाकिस्तान से फोन करने का दावा करने वाले शख्स ने पप्पू यादव से कहा कि 24 दिसंबर तो तुम्हारा जन्मदिन है, उससे पहले तुम्हें ऊपर पहुंचा देंगे. ऊपर जाकर ही अपना जन्मदिन मनाना. फोन करने वाले ने कहा कि हमारे साथी ने नेपाल से समझाने के लिए तुमको फोन किया था, कि भाई (लॉरेंस बिश्नोई) से माफी मांग ले, लेकिन तुम तो सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हो. तुम हमारे टारगेट पर हो. तुम्हारे आसपास हमारे लड़के हैं. एक ना एक दिन तुम्हें मार देंगे.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से पप्पू यादव को कई बार जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद के पर्सनल असिस्टेंट ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से लॉरेंस का आदमी… फिर मिली धमकी तो पप्पू यादव ने भी दे दी डोज, सुनिए पूरी बातचीत
NDTV India – Latest