साल 2025 में इंसान का संपर्क एलियन से होने जा रहा है. इसके साथ ही बाबा वेंगा ने एक ऐसी चौंकाने वाली भविष्यवाणी की हैं, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.
Baba Vanga predictions 2025: दुनिया अब नए साल 2025 में एंटर कर चुकी है. हर इंसान ने साल 2025 में लगभग एक ही विश मांगी होगी कि उसका नया साल एक अच्छा साल बनकर बीते. लाइफ में कोई परेशानी ना आए और ना ही किसी तरह का दुख हो. हर इंसान की इच्छा सुखी रहने की होती है, लेकिन साल दर साल भविष्यावाणी करने वाले भविष्यवक्ता और ज्योतिष अच्छे-बुरे के बारे में बताते हैं. वहीं, जब भविष्यवाणी की बात चलती है तो लोगों के जेहन में पहला नाम बाबा वेंगा का आता है. बाबा वेंगा (जो देख नहीं पाती थी) एक भविष्यवक्ता थीं, जो अपनी मौत से पहले 5 हजार से ज्यादा भविष्यवाणी कर चुकी थीं. इनमें से कई भविष्यवाणी सच भी साबित हुई हैं. अब साल 2025 के लिए बाबा वेंगा ने क्या-क्या भविष्यवाणी की आइए जानते हैं.
ये करेंगे राज
बालकन की नास्त्रदेम (भविष्यवक्ता) कहीं जाने वालीं बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणी की हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी यह है कि मौजूदा साल से दुनिया खत्म होना शुरू हो जाएगी. वहीं, साल 5070 तक दुनिया में इंसान नहीं बचेंगे. इसके अलावा बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि यूरोप में भयंकर बवाल होगा और साल 2043 तक यूरोप पर मुसलमान का कब्जा हो जाएगा. साल 2076 में कम्युनिस्ट फिर से दुनिया पर राज करेंगे. वहीं, बाबा वेंगा का कहना था कि 5070 तक दुनिया नेचुरल कारणों की वजह से खत्म हो जाएगी.
एलियन से संपर्क
बाबा वेंगा की मानें तो मौजूदा साल में इंसान का संपर्क एलियन से होने जा रहा है, जिससे दुनिया संकट में आकर सर्वनाश की ओर बढ़ेगी. इसके अलावा, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की कि साल 2025 वैज्ञानिकों के लिए बेमिसाल साल रहेगा. बाबा वेंगा के मुताबिक, दुनिया मेडिकल साइंस में बहुत सफलता हासिल करेगी, जिसमें टेलीपैथी और नैनो टेक्नोलॉजी भी शामिल है, लेकिन वेंगा ने चेताया है कि इन टेक्निक का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाएगा.
खो दी आंखों की रोशनी
फ्रांसीसी ज्योतिष नास्त्रेदमस अपनी भविष्यवाणी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. वहीं, बाबा वेंगा बाल्कन के नास्त्रेदमस से जानी जाती हैं. साल 1911 में पैदा हुई बाबा वेंगा ने साल 1996 में 88 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था. बाबा वेंगा की 12 साल की उम्र में एक तूफान में आंखों की रोशनी चली गई थी. यहां तक कि बाबा वेंगा ने अपनी मौत की भविष्यवाणी भी की थी. बाबा वेंगा ने कहा था कि उनका निधन 88 साल की उम्र में 11 अगस्त 1996 को होगा और उनके मुताबिक उनकी मौत की तारीख सच साबित हुई.
बाबा वेंगा की 8 बड़ी भविष्यवाणी
वर्ल्ड वार द्वितीय, सोवियत यूनियन का विघटन, चेरनोबिल परमाणु आपदा, सोवियत लीडर जोसेफ स्टालिन का निधन, कुर्स्क सबमरीन डिजास्टर, अमेरिका में 9/11 हमला, 2004 में सुनामी, 1985 का भूकंप बाबा वेंगा की कुछ ऐसी भविष्यवाणी हैं, जो धरती पर सच साबित हुई हुई हैं.
ये भी देखें:- श्मशान गृह की अनोखी नौकरी
NDTV India – Latest
More Stories
Sikander Hit or Flop: सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप? क्या बजट वसूल पाई सलमान खान की फिल्म? पढ़ें सारे सवालों के जवाब
हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने के आरोप लग रहे हैं…पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पर जस्टिस गवई
एक दिन में कितना कैश लेना है सेफ? लेन-देन से पहले जान लें ये लिमिट, वरना Income Tax भेज सकता है नोटिस