Upset Stomach Remedies: अक्सर बाहर का चटर-पटर खा लेने से कई लोगों का पेट खराब हो जाता है. पेट को सही रखने के लिए इन चीजों का करें सेवन.
Upset Stomach Food: सेहतमंद रहने के लिए पेट को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है. पेट अगर हेल्दी है तो शरीर कई बीमारियों कि चपेट में आने से बच सकता है. दरअसल हम जो खाते हैं उसका असर हमारी सेहत और पेट पर पड़ता है. अक्सर बाहर का चटर-पटर खा लेने से कई लोगों का पेट खराब हो जाता है. जब पेट खराब होता है तो समझ में नहीं आता कि क्या खाएं जो हमारे पेट के लिए अच्छा हो. जिसे खा कर पेट में कोई परेशानी न हो. वैसे तो जब पेट खराब होता है तो हमेशा डर ही लगा रहता है कि कहीं यह ये खाना पेट पर भारी न पड़ जाए. लेकिन ऐसी कई चीजें है जिन्हें डाइट में शामिल कर पेट को खराब होने से बचा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो पेट खराब होने से बचाने में मदद कर सकती हैं.
पेट को खराब होने से कैसे बचाएं- (Pet Ko Kharab Hone Se Kaise Bachaye)
1. गाजर जूस-
सर्दियों के मौसम में आने वाली फ्रेस गाजर का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. गाजर में बहुत से विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. गाजर का जूस पीने से पेट को खराब होने से बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-Lohri 2025 Date: कब है लोहड़ी? जानें सही डेट, महत्व और इस दिन बनने वाले व्यंजन
2. पपीता-
पपीते को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. पपीते में विटामिन सी होता है. इसके अलावा इसमें पेट और पाचन को सही करने वाला इंजाइम पपाइन भी होता है. पपीते के सेवन से आप पेट को हेल्दी रख सकते हैं.
3. केला-
केला दुनियाभर में खाया जाने वाला एक हेल्दी फूड है. केले में पोटैशियम और ऐलेक्ट्रॉलाइट होता है, जिससे आप पानी की कमी को पूरा कर सकते हैं. केले को खाने से तुरंत एनर्जी भी मिलती है और डायरिया की समस्या से भी बचा जा सकता है.
किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
NDTV India – Latest
More Stories
सर्दियों में घुटने और जोड़ों के दर्द से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके, डॉक्टर मीरा पाठक ने बताए उपाय
1 हफ्ते में आपके आंख के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स पड़ जाएंगे हल्के, बस इस होममेड Under eye cream को करिए अप्लाई
राशि के अनुसार पुत्रदा एकादशी पर अर्पित करें भगवान विष्णु को भोग