December 29, 2024
बिना इलेक्ट्रिसिटी के कपड़े प्रेस करने का जुगाड़, इस बंदे ने दुनिया को दी ऐसी निन्जा टेक्निक, वायरल Video देख लोग हैरान

बिना इलेक्ट्रिसिटी के कपड़े प्रेस करने का जुगाड़, इस बंदे ने दुनिया को दी ऐसी निन्जा टेक्निक, वायरल Video देख लोग हैरान​

इस लड़के ने कपड़े प्रेस करने की ऐसी निन्जा टेक्निक का इस्तेमाल किया है कि बिना लाइट के ही इस काम को किया जा सकता है. इस वीडियो पर लोग अब इस 'इंजीनियर' की दाद दे रहे हैं.

इस लड़के ने कपड़े प्रेस करने की ऐसी निन्जा टेक्निक का इस्तेमाल किया है कि बिना लाइट के ही इस काम को किया जा सकता है. इस वीडियो पर लोग अब इस ‘इंजीनियर’ की दाद दे रहे हैं.

Viral Video: इसमें कोई शक नहीं कि भारत को जुगाड़ में माहिर लोगों का देश माना जाता है. भारत में हर चीज को लेकर एक से एक तगड़ा जुगाड़ देखने को मिल जाता है. जुगाड़ भी ऐसे कि विदेशी देखें तो अपना माथा पकड़ लें. वाहन से लेकर फैन तक और फ्रिज से लेकर एसी तक भारतीयों ने जुगाड़ करने में ऐसी कोई चीज नहीं छोड़ी है, जहां उन्होंने अपने दिमाग के घोड़े ना दौड़ाए हों. अब एक ऐसा ही देसी जुगाड़ सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी का भी सिर चकरा जाए. इस लड़के ने कपड़े प्रेस करने की ऐसी निन्जा टेक्निक का इस्तेमाल किया है कि बिना लाइट के ही इस काम को किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग अब इस ‘इंजीनियर’ की दाद दे रहे हैं.

बिना लाइट के कपड़े प्रेस ऐसे करें (Cloth Ironing without Electricity)
वीडियो में देखेंगे एक भारतीय जुगाड़ू ‘इंजीनियर’ ने चाय बनाने वाले पेन में आग जलाकर रखी हुई और उससे अपनी व्हाइट रंग की शर्ट को प्रेस कर रहा है. आप देखेंगे कि सिकुड़ी हुई शर्ट इस देसी प्रेस से बिल्कुल सपाट होती जा रही है. वहीं, वीडियो देख कई लोग इस भाई के इस आइडिया से शॉक्ड हैं और उसे इसके लिए धन्यवाद भी कह रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो पर लोग क्या- क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.

देखें Video:

आप कहां थे इंजीनियर बाबा ? (Ironing Cloth Viral Video)

पैन से कपड़े प्रेस कर रहे इस शख्स के वीडियो पर एक यूजर लिखता है, ‘थैंक्यू फॉर दिस आईडिया’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘मैं तो इंतजार कर रही थी कि शर्ट कब जलेगी’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘क्या जुगाड़ है भाई’. चौथा यूजर लिखता है, ‘इसमें हंसने की क्या बात है, बिजली के आविष्कार से पहले लोग ऐसे ही कपड़े प्रेस करते थे’. ‘पांचवां यूजर लिखता है, ‘बिजली बचाओ’. एक और यूजर लिखता है, ‘बिजली बचाओ अभियान चला रहा है भाई’. अब इस शख्स के इस वीडियो पर लोगों के ऐसे ही मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं और कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किए हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.