January 8, 2025
बिना कद्दूकस किए बस 10 मिनट में झटपट बनाएं गाजर का हलवा, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की रेसिपी

बिना कद्दूकस किए बस 10 मिनट में झटपट बनाएं गाजर का हलवा, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की रेसिपी​

Quick Gajar Halwa Recipe: बिना किसी झंझट के महज 10 मिनट में बनकर तैयार होगा गाजर का हलवा, नोट कर लें रेसिपी.

Quick Gajar Halwa Recipe: बिना किसी झंझट के महज 10 मिनट में बनकर तैयार होगा गाजर का हलवा, नोट कर लें रेसिपी.

Quick Gajar Halwa Recipe: सर्दियों के मौसम में गाजर का हलवा खाने का एक अलग ही मजा होता है. सर्दियां आते ही गाजर के हलवे की याद आ जाती है. मुंह मीठा करने से लेकर अपनी स्वीट क्रेविंग को खत्म करने के लिए भी गाजर का हलवा खाना लोग पसंद करते हैं. लेकिन गाजर का हलवा बनाने से अक्सर लोग बचते हैं. क्योंकि इसे बनाने में मेहनत और समय दोनों ही काफी ज्यादा लगते हैं. इसलिए महिलाएं अक्सर इसे घर में बनाने से बचती रहती हैं. लेकिन आज उन सभी महिलाओं की इस समस्या को शेफ पंकज भदौरिया ने हल कर दिया है. उन्होंने 10 मिनट में गाजर का हलवा बनाने की ट्रिक शेयर की है. उन्होंने कम समय में हलवा बनाने की बेहद ही आसान रेसिपी शेयर की है. जो, आपके काम जरूर आने वाली है. आइए जानते हैं क्विक गाजर हलवा बनाने की रेसिपी.

इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए पालक, हो सकते हैं गंभीर नुकसान

गाजर का हलवा बनाने के लिए सामग्री

एक किलो गाजरआधा कप दूधआधा कप खोयाएक चौथाई कप ड्राई फ्रूटचीनी स्वादानुसार3-4 हरी इलायचीएक चौथाई कप देसी घी

इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको गाजर को कद्दूकस करने की जरूरत नही है. बस आपको गाजर को छील कर स्लाइस में काट लेना है. अब प्रेशर कुकर में घी गर्म करने के बाद हरी इलायची और कटी हुई गाजर डाल दें.तेज आंच पर 2 से 3 मिनट तक भूनें जब तक कि गाजर की खुशबू न आने लगे. इसके बाद इसमें दूध को डालकर मिलाएं और प्रेशर कुकर में 2 सीटी लगा कर इंतजार करें. 2 सीटी आने और गैस निकलने के बाद गाजर को अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद इसमें चीनी डालें और इसका पानी सूखने तक अच्छी तरह से पकाएं. जब पानी पूरी तरह से सूख जाए तो इसमें खोया और सूखे मेवे डाल दें. सभी को अच्छी तरह मिला लें, इससे आपका 10 मिनट में गाजर का हलवा तैयार हो जाएगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.