September 20, 2024
बिहार के नए Dgp बने आलोक राज, आरएस भट्टी की लेंगे जगह

बिहार के नए DGP बने आलोक राज, आरएस भट्टी की लेंगे जगह​

आलोक राज आरएस भट्टी की जगह लेंगे. आलोक राज इससे पहले विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यरो के डीजी पद पर थे.

आलोक राज आरएस भट्टी की जगह लेंगे. आलोक राज इससे पहले विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यरो के डीजी पद पर थे.

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज (Alok Raj) को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. आलोक राज 31 दिसंबर 2025 तक डीजीपी रहेंगे. आलोक राज आरएस भट्टी की जगह लेंगे. आरएस भट्टी को हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. आलोक राज इससे पहले विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के डीजी पद पर थे. डीजीपी के पद पर आलोक राज के अलावा शोभा अहोतकर और विनय कुमार के नाम की भी चर्चा थी. हालांकि वरियता के आधार पर आलोक राज को मौका मिला है.

गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार आलोक राज जो अभी विजिलेंस में कार्यरत हैं. वो वहां अपने दायित्व अगले आदेश तक पूरा करते रहेंगे. पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार उन्हें सौंपा गया है. आलोक राज मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकारी के साथ-साथ वो अच्छे गायक भी हैं. उनके कई गाने और भजन सोशल मीडिया में बेहद चर्चित रहे हैं.

ये भी पढ़ें-:

Video : लोजपा (आर) टूटने वाली है? भाजपा के संपर्क में हैं कई नेता? चिराग पासवान का जवाब

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.