बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी भले ही करीब 10 महीने का समय है लेकिन उससे पहले ही सूबे में राजनीतिक हलचल तेच हो गई है. लालू यादव के नीतीश कुमार को लेकर दिए बयान के बाद अब सभी की निगाहें बिहार की तरफ हैं.
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी तैयारियां शुरू ना हुई हों लेकिन इसे लेकर राजनीति अभी से ही गरमाने लगी है. और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश को लेकर दिए बायन ने मानों इस गरमाई राजनीति में छोंका सा ही लगा दिया हो. लालू यादव के इस बयान के बाद से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.उनके इस बयान को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. लेकिन इससे पहले की लालू यादव के इस बयान को लेकर तरह-तरह के राजनीतिक मायने निकाले जाते इससे पहले ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान देकर तमाम अटकलों को शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया. तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव के बयान को लेकर कहा कि यह बयान सिर्फ मीडिया का मुंह शांत करने के लिए था. ऐसे में इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.
लालू प्रसाद यादव, राजद, अध्यक्ष
लालू यादव ने नीतीश को लेकर क्या कुछ कहा था
बीते दिनों लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. नीतीश कुमार को भी अपने दरवाजे खोलकर रखने चाहिए. नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ. उनके इस बयान के बाद से ही बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. तमाम दल ये कयास लगाने लगे थे कि बिहार में एक बार फिर कुछ होने जा रहा है.
तेजस्वी के बयान से नई बहस को मिली हवा
तेजस्वी यादव ने जैसे ही लालू प्रसाद यादव के बयान को ज्यादा गंभीरता से ना लेने की बात कही तो उनके इस बयान को लेकर भी नई बहस शुरू हो गई है. तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर कुछ लोगों ने ये भी कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या आरजेडी के अंदर सब कुछ ठीक है. इस तरह की बातों के पीछे का तर्क भी काफी तर्कपूर्ण लग रहा है. कहा जा रहा है कि एक तरफ जहां लालू जहां नीतीश को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेज रहे हैं, वहीं बेटे, चाचा के लिए दरवाजे बंद कर रहे हैं. दूसरी तरफ नीतीश ने भी लालू के बयान को यह कहते हुए तवज्जो देने ले इनकार किया कि लालू जो बोलते हैं, वह मायने नहीं रखता है.
लगात है लालू जी डरे हुए हैं – सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को लेकर दिए बयान पर कहा कि लगता है कि लालू प्रसाद यादव डरे हुए हैं. कुछ दिन पहले बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जब सम्राट चौधरी से ये पूछा गया था कि क्या आप आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे, इसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई भ्रम नहीं है.
ईधर कोई कन्फ्यूजन नहीं है, जो है उधर है – विजय चौधरी
तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव के बयान से हुए डैमेज को कम करने की चाहे जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन सच्चाई तो यही है कि इसे लेकर जमकर राजनीति शुरू हो गई है. नीतीश कुमार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा कि आरजेडी के नेता तो बोलते हैं कि दरवाजे बंद हैं, वहीं दूसरे बड़े नेता बोलते हैं कि दरवाजा खुला है. इसका साफ सा मतलब ये है कि कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं. हम तो जहां हैं वहीं हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
नाश्ते में कभी नहीं खानी चाहिए ये 7 चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा सेहत हो सकती है खराब
बाल लंबे करने के लिए आंवला कैसे खाएं? Deepika Padukone की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया सबसे असरदार तरीका
Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 24,000 के पार