पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि मध्य प्रदेश के भिलाई से रेलवे की स्लीपर को लेकर एक मालगाड़ी आ रही थी. नारायणपुर स्टेशन के कुछ आगे मालगाड़ी की चार कोच पटरी से उतर गई, जिस वजह से दोनों ही मार्गों की ट्रेन प्रभावित हो गई हैं.
बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. भिलाई से आ रही मालगाड़ी के 4 डब्बे बुधवार की शाम पटरी से उतर गए. इस घटना की जानकारी के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य रेल लाइन के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई है. इस घटना के बाद राहतकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही साथ डीआरएम सोनपुर और रेल के कई अन्य अधिकारी पहुंचे और हालात की जानकारी ली. इस दौरान में दोनों रूट अप और डाउन की दर्जनों ट्रेन प्रभावित हुई हैं. इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
सोनपुर के DRM का आया बयान
पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि मध्य प्रदेश के भिलाई से रेलवे की स्लीपर को लेकर एक मालगाड़ी आ रही थी. नारायणपुर स्टेशन के कुछ आगे मालगाड़ी की चार कोच पटरी से उतर गई, जिस वजह से दोनों ही मार्गों की ट्रेन प्रभावित हो गई हैं. मौके पर रेलवे की टेक्निकल टीम और रेलवे के सैकड़ों रेलवेकर्मी को युद्धस्तर पर काम पर लगाया गया है. डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक की जानकारी में कोई बड़ी गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं. अभी दो घंटे से अधिक समय से दोनों मार्ग की ट्रेन प्रभावित हुए हैं. रूट डायवर्ट किया जा रहा है. अप और डाउन लाइन मुख्य रूप से प्रभावित हुई है. वही घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
सोनपुर मंडल के नारायणपुर अनंत यार्ड के प्वाइंट नं. 67 के पास मैकेनिकल रेक के 04 वैगन के अवपथन के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है । परिचालन के पुनर्बहाली हेतु सोनपुर, समस्तीपुर एवं बरौनी से एआरटी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है ।
इस घटना के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से तथा कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 18.09.2024 को भागलपुर से खुल चुकी गाड़ी सं. 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जा रहा है तथा समस्तीपुर से ही यह गाड़ी सं. 13420 बनकर भागलपुर के लिए खुलेगी ।
2. दिनांक 18.09.2024 को समस्तीपुर से खुल चुकी गाड़ी सं. 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन दुबहा में किया जा रहा है तथा दुबहा से ही यह गाड़ी सं. 05506 बनकर समस्तीपुर के लिए खुलेगी ।
3. दिनांक 18.09.2024 को समस्तीपुर से खुल चुकी गाड़ी सं. 55121 समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर का आंशिक समापन नारायणपुर आनंत में किया जा रहा है ।
NDTV India – Latest
More Stories
संविधान यात्रा और दिवस से PM मोदी ने की नई शुरुआत : NDTV India संवाद कार्यक्रम में बोले किरेन रिजिजू
कश्मीर को फिर से दहलाना चाहते थे आतंकी, खुफिया विभाग ने ऐसे किया बेनकाब
सर्दी में बच्चों की मालिश है बहुत जरूरी, यहां जानिए बेबी की मसाज के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद