December 29, 2024
बिहार में 62 Ips अधिकारियों का तबादला, पटना के Ssp बने अवकाश कुमार 

बिहार में 62 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना के SSP बने अवकाश कुमार ​

बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 62 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन को अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) बनाया गया है.

बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 62 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन को अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) बनाया गया है.

बिहार में शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 62 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. इसमें पटना सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है. अवकाश कुमार पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. इसकी अधिसूचना गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने भी जारी कर दी है.

अधिसूचना के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन को अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) बनाया गया है. जबकि, अमित कुमार जैन को अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) अपराध अनुसंधान विभाग का दायित्व दिया गया है.

इसी तरह अमृत राज को अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) से हटाकर अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) तथा अवकाश कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस अधीक्षक से हटाकर पटना का एसएसपी बनाया गया है.

इसके अलावा, एसएसपी, भागलपुर आनंद कुमार को एसएसपी गया, एसपी (अपराध अनुसंधान विभाग) रवि रंजन कुमार को समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी एसपी के दायित्व से हटाकर अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया गया है.

योगेंद्र कुमार को मधुबनी का एसपी, हरिमोहन शुक्ल को कैमूर का एसपी, ललित मोहन शर्मा को वैशाली का एसपी, प्रेरणा कुमार को नवगछिया का एसपी, अमित रंजन को सीतामढ़ी का एसपी, आलोक को दरभंगा (ग्रामीण) का एसपी, मदन कुमार आनंद को जमुई का एसपी, अंजनी कुमार को अररिया का एसपी, विक्रम सिहाग को पटना (ग्रामीण) का एसपी बनाया गया है.

अधिसूचना के मुताबिक, मुंगेर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संजय कुमार को आर्थिक अपराध इकाई (साइबर क्राइम) का डीआईजी, बेगूसराय के डीआईजी विकास कुमार को विशेष निगरानी का डीआईजी, शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीआईजी, तिरहुत के डीआईजी बाबूराम को पटना का डीआईजी (कार्मिक) का दायित्व सौंपा गया है.

चंपारण के डीआईजी जयंत कांत को अपराध अनुसंधान विभाग का डीआईजी तथा खगड़िया के एसपी चंदन कुमार कुशवाहा को तिरहुत क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.