March 22, 2025
बिहार में stf और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तनिष्क शोरूम लूट कांड का आरोपी घायल, 5 जवान भी घायल

बिहार में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तनिष्क शोरूम लूट कांड का आरोपी घायल, 5 जवान भी घायल​

अररिया में हुए मुठभेड़ में चुनमुन झा नाम का अपराधी घायल हो गया है. जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है. चुनमुन झा कई बैंक लूट में शामिल रहा था. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी.

अररिया में हुए मुठभेड़ में चुनमुन झा नाम का अपराधी घायल हो गया है. जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है. चुनमुन झा कई बैंक लूट में शामिल रहा था. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी.

बिहार में इन दिनों बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद दिख रहे हैं कि वो पुलिस टीम पर हमला करने से भी पीछे नहीं हट रहे. अररिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बदमाशों और STF के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए हैं. जबकि एक आरोपी भी घायल हुआ है. घायल आरोपी की पहचान चुनमुन झा के रूप में की है. जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार STF की टीम को सूचना मिली थी कि पूर्णिया कई बैंक और आरा के तनिष्क लूटकांड से जुड़े अपराधी इलाके में छिपे हुए हैं. इसी सूचना पर काम करते हुए पुलिस की टीम ने STF के साथ मिलकर उनकी घेराबंदी की थी. अपराधियों ने जब देखा कि वो चारों तरफ से घेरे जा चुके हैं तो उन्होंने पुलिस और एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

Latest and Breaking News on NDTV

इस मुठभेड़ को लेकर अररिया के सिटी एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस और STF की टीम को सूचना मिली थी कि यहां पर कुछ अपराधी छिपे हुए हैं, जिनका संबंधन कई बैंकों में लूट से हो सकता है. इस सूचना पर काम करते हुए STF की टीम ने आज तड़के यहां छापेमारी की. जब बदमाशों को लगा कि वो चारों तरफ से घिर गए हैं तो उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए टीम यहां पहुंची थी वो कई बैंक लूट में शामिल रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों से पुलिस टीम पर हमले की कई वारदातें सामने आई हैं. कुछ समय पहले अररिया में ही छापेमारी के दौरान पुलिस एएसआई पर हमला किया गया था. जिसमें एएसआई की मौत हो गई थी. इसके बाद ऐसा ही एक मामला मुंगेर में भी सामने आया. जहां पुलिस एएसआई की हत्या कर दी गई. वहीं, पटना में भी पुलिस टीम पर हमले की वारदात सामने आई थी. जबकि होली के दिन हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर समस्तीपुर में भी गांववालों ने हमला कर दिया था.

नालंदा में भी पुलिस टीम पर हुआ था हमला

20 मार्च को नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव में आरोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. इस घटना में एक ट्रेनी दारोगा अजित कुमार ओझा और आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने 36 आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया था.

बताया गया था कि पुलिस टीम वारंटी लालो यादव और वीरू यादव को गिरफ्तार करने गई थी, जिनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर रखा था. पुलिस जैसे ही कार्रवाई के लिए पहुंची, ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा. पुलिस टीम पर जमकर हमला हुआ. इस बीच उपद्रवियों ने दारोगा का मोबाइल भी छीन लिया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.