April 3, 2025

बिहार : युवक को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होते ही SP ने लिया बड़ा एक्शन​

कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने एक गंभीर घटना पर तुरंत कार्रवाई की है. मोहनिया थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी ने एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसे मांगे, और जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने एक गंभीर घटना पर तुरंत कार्रवाई की है. मोहनिया थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी ने एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसे मांगे, और जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस की बर्बरता का एक और मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, पैसे नहीं देने के कारण पुलिसकर्मियों ने एक ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

‘चालक से अवैध रूप से पैसे मांगे’
कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने एक गंभीर घटना पर तुरंत कार्रवाई की है. मोहनिया थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी ने एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसे मांगे, और जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक ने इसमें शामिल एक पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेडी ने वीडियो को शेयर कर सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा नीतीश का राज है! बिहार पुलिस को चढ़ावा तो देना ही होगा! चाहे डंडे खाकर घूस दो या अपनी भलाई समझ चुपचाप जेब ढीली कर दो! ऊपर से चुनाव भी तो आ रहे हैं! अब तो अधिकारियों से भी डबल प्रेशर आ रहा है, क्योंकि अधिकारियों को भी ऊपर डबल डीके टैक्स चुकाना है! दबाकर कमाएंगे तभी तो.

पिटाई करने वाले मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल पुलिस विभाग इस मामले की जांच कर रहा है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है. यह कार्रवाई पुलिसकर्मियों की बर्बरता और अवैध गतिविधियों के लिए की जाएगी.

अजय कुमार की रिपोर्ट

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.