Start New Relationships On Diwali: दिवाली केवल एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा अवसर है जब हम अपने रिश्तों को मजबूत बनाने और नए सिरे से शुरुआत करने का अवसर पाते हैं. ये त्योहार हमारे जीवन में सकारात्मकता और प्यार की किरण लाता है.
Relationships Tips For Diwali: दिवाली जो खुशी और प्रकाश का त्योहार है, रिश्तों को सुधारने और नई शुरुआत करने का एक बेहतरीन अवसर है. इस मौके पर पुरानी दुश्मनियों और मतभेदों को भुलाकर, हमें एक-दूसरे को माफ करना चाहिए. इस दिन, परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मिठाई और पकवान बांटें, जिससे रिश्तों में मिठास बढ़ जाए. इस दीपावली, अपनी भावनाओं को शेयर करें और नए सिरे से रिश्तों को मजबूत करें. इसके लिए फॉलो करें ये सरल और मददगार टिप्स. रोशनी के इस पर्व पर, प्यार और एकता का दीप जलाएं और जीवन में खुशियां बढ़ाएं.
दिवाली पर कैसे संवारे बिगड़े रिश्ते? (How to Mend Spoiled Relationships on Diwali)
1. माफ करें
दिवाली पर यह समय है कि हम पुरानी बातें भुलाकर एक-दूसरे को माफ करें. अगर किसी से विवाद हुआ है या कोई गलतफहमी है, तो उसे सुलझाने का सही समय है. “मुझे माफ कर दो” या “मैं माफी चाहता हूं” कहकर अपने रिश्ते को मजबूत करें.
यह भी पढ़ें:मोटापा कम करने के लिए नाश्ते में क्या खाना चाहिए? टॉप 10 वेटलॉस ब्रेकफास्ट ऑपशन्स
2. छोड़ो कल की बातें
बेशक़ कई बार ऐसी सिचुएशन आती है जब कुछ रिश्तों में खटास आ जाती है. जिसकी वजह से अच्छी खासी बॉन्डिंग धीरे धीरे कमजोर होने लगती है. अगर आप चाहें तो इस दिवाली पुरानी बातों को भूलकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं. पुराने गिले शिकवे को भुलाकर आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को गले लगा सकते हैं.
3. फीलिंग्स को करें एक्सप्रेस
किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए या रिश्तों में आई दूरियों को कम करने के लिए आपको अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते आना चाहिए. अगर सामने वाले के प्रति आपके मन में कुछ भी फीलिंग्स हैं तो उन्हें दबाएं नहीं बल्कि उनके साथ शेयर करें इससे दोनों के बीच के रिश्ते की दूरी कम होगी और आपसी प्यार बढ़ सकता है.
4. समझदारी से काम लें
किसी भी रिश्ते की डोर को मज़बूत करने के लिए छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना बहुत ज़रूरी है और यह तब संभव है जब आप में समझदारी से काम लें. इस दीवाली आप अपने रिश्ते में आई कड़वाहट को दूर करने के लिए समझदारी दिखाएं और क़दम बढ़ाते हुए अपनों को मना लें.
यह भी पढ़ें:विटामिन ई कैप्सूल में मिलाएं ये चीज, हफ्ते में 3 दिन मलें, चेहरे पर निकल आएगा कुदरती नेचुरल ग्लो
5. करें नई शुरुआत
इस दीवाली अपने मन के अंधकार को दूर करते हुए अपनों के साथ नई शुरुआत करें. पुरानी बातों को भूल जाएं और एक बेहतर रिश्ता बनाने के लिए फिर से एक दूसरे के साथ घुल मिल जाएं. मनमुटाव और छोटी छोटी गलतफहमियों को पीछे छोड़ दें. ऐसा करना आपके रिश्ते को फिर से जवां बना देगा.
हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए…
NDTV India – Latest
More Stories
जीएसटी संग्रह अक्टूबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर
Bigg Boss 18: एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड पर सलमान खान का बड़ा खुलासा, सच्चाई जान एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल
शाहदरा में डबल मर्डर की वजह निकल कर आई सामने, 5 राउंड हुई थी फायरिंग