दुबई में एक पति ने दूसरा बेबी होने पर अपनी पत्नी को ऐसे-ऐसे लग्जरी गिफ्ट दिए हैं कि उन्हें देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं.
पेरेंट्स बनना दुनिया के बड़े सुखों में से एक है. फैमिली में एक नया मेहमान आता है, जो अपने दिल के सबसे करीब हो जाता है. अब दुबई के एक कपल का शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दुबई का यह कपल अपने दूसरे बच्चे का पेरेंट्स बना है. वहीं, पति ने अपनी पत्नी को दूसरे बेबी के लिए बेशकीमती तोहफे दिए हैं. दूसरे बच्चे की मां बनी महिला मलाइका राजा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खुशी को शेयर किया है. मलाइका ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मलाइका ने बताया है कि दूसरी बार मां बनने पर उनके पति ने उन्हें क्या-क्या बेशकीमती तोहफे दिए हैं. बता दें, मलाइका सोशल मीडिया पर अपने लग्जरी लाइफस्टाइल को फ्लॉन्ट करने के लिए मशहूर हैं.
मां बनने पर मिले बेशकीमती तोहफे ( Woman gets Luxury Gifts From Husband For Giving Birth)
महिला ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया है कि उसे दूसरे बच्चे के रूप में एक बेटी हुई है. इस पर उनके पति ने उन्हें एक पिंक रंग की कस्टमाइज्ड मर्सिडीज बेंज जी वैगन, 2 मिलियन डॉलर का घर, डिजाइनर बैग और जूलरी तोहफे में दिए हैं. मलाइका ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘एक एक्सपेंसिव बेबी गर्ल, एक छोटा सा इंसान कैसे अपना बैंक अकाउंट खाली कर सकता है’. वीडियो में आप देखेंगे कि मिसेज राजा अपने पति संग दिख रही हैं. इसके बाद मलाइका पति से मिले गिफ्ट को दिखाती हैं. सबसे पहले वह पिंक रंग की कस्टमाइज्ड मर्सिडीज बेंज जी वैगन और 2 मिलियन डॉलर के घर को दिखाती है. इसके अलावा महिला को 100,000 डॉलर के आठ डियोर कंपनी के बैग और 80,000 डालर के कंगन तोहफे में मिले हैं. वहीं, पति अपनी पत्नी और नवजात बेटी की मालिश के लिए 10,000 डॉलर प्रतिदिन के हिसाब से चुका रहा है.
नवजात बेटी के खर्चों का बजट ( Dubai Couple Viral Story)
महिला ने आगे बताया कि उन्हें अपनी नवजात बेटी के लिए कपड़े खरीदने के लिए हर महीने 50,000 डॉलर मिलेंगे. साथ ही बेटी के लिए 200,000 डॉलर का टेनिस ब्रेसलेट और 70,000 डॉलर की गोल्ड जूलरी तोहफे में दी है. बता दें महिला ने हाल ही में यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक कर लिया है. वहीं, इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
देखें Video:
लोगों के उड़े होश ( Internet reacts to Woman gets Luxury Gifts)
इस एक यूजर ने मजाक में लिखा है, ‘यह सब देखने के बाद मुझे ठीक होने के लिए 1 लाख डॉलर की जरूरत है’. एक महिला यूजर लिखती हैं, ‘वाह, जब मैं अपने बेटे को जन्म देने के बाद घर पहुंची तो मेरे पति ने कहा कि उन्होंने मेरे लिए कुछ आलू छीले हैं’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो मजाक के तौर पर बनाया गया है या नहीं, लेकिन मैं इसका समर्थन करता हूं, पुरुष बच्चे पैदा करना चाहते हैं, औरत का शरीर एक मंदिर है’. इस वीडियो पर लोगों के ऐसे ही रिएक्शन आ रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest