कहा जा रहा है कि जब केएसईबी के अधिकारी लंबित बिजली बिल की जांच करने पहुंचे तो सुजाता को गंभीर हालत में पाया. वो पानी के लिए चीख रही थी.
केरल के कोल्लम के अयूर में 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बीमार मां को मारने की कोशिश करने के बाद खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार रंजीत और उसकी मां सुजाता (58) कथित तौर पर वित्तीय संकट से परेशान थे. वहीं सुजाता की सेहत भी लगातार खराब हो रही थी. ऐसे में दोनों ने एक साथ मरने का फैसाल लिया है. शुक्रवार शाम को दोनों ने कई सारी गोलियां खा लीं, उसके बाद रंजीत ने अपनी मां का शॉल से गला घोंटने की कोशिश की. रंजीत को लगा की उसकी मां मर गई है. ऐसे में उसने खुद को छत के पंखे से लटका लिया. हालांकि, सुजाता बच गई और अगली सुबह यानी शनिवार को उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
कहा जा रहा है कि जब केएसईबी के अधिकारी लंबित बिजली बिल की जांच करने पहुंचे तो सुजाता को गंभीर हालत में पाया. वो पानी के लिए चीख रही थी. उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और पंचायत के घर पर पहुंच गए. सुजाता को तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मां और बेटे का कोई अन्य रिश्तेदार नहीं था.
NDTV India – Latest
More Stories
गूगल पर ट्रेंड कर रहा है यह तगड़ा जुगाड़, इस देसी इनोवेशन ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, देख लोग बोले- टैलेंट हो तो ऐसा
IIT JAM स्कोरकार्ड 2025 आज जारी, टॉपर्स की सूची jam2025.iitd.ac.in पर देखें Latest Updates
बॉलीवुड के डायरेक्टर्स के लिए खतरा है जाट और सिकंदर, अगर चल गई फिल्में तो घर बैठने की आ जाएगी नौबत