पीड़ित परिवार ने उस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस वायरल हुए वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बेंगलुरु से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से कार के अंदर बैठे परिवार को कुछ लड़कों ने घेरा हुआ है और उन्हें बार-बार कार से बाहर आने को कह रहे हैं. बेंगलुरु रोड रेज का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग कार पर लगातार डंडे बरसाते दिख रहे हैं. जिस कार पर आरोपी हमला कर रहे हैं उसके अंदर बैठा परिवार पूरी तरह से डरा हुआ और मदद की गुहार लगाता दिख रहा है.
घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में जिन दो लड़कों ने कार पर हमला किया था उनकी भी पहचान कर ली गई है. इस घटना में कार को भी आरोपियों ने नुकसान पहुंचाया है. कार के पिछली सीट का शीशा भी टूट गया है. रोड रेज की घटना में कार के अंदर बैठे पांच साल के बच्चे को भी चोटें आई हैं. पीड़ित बच्चे के पिता की पहचान अनूप के रूप में हुई है.
अनूप ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने मंगलवार रात दो बार अपनी कार रोकी और अनूप से खिड़की का शीशा नीचे करने की मांग की. जैसे ही उसने इनकार किया, उन्होंने पत्थर से खिड़की का शीशा तोड़ दिया.कार पर हमला होता देख अंदर बैठा परिवार पूरी तरह से घबरा गया. हालत कुछ ऐसे थे कि वह मदद के लिए चिल्ला रहे थे. बाद में किसी तरह से वह वहां से बचकर निकल पाए.
NDTV India – Latest
More Stories
अलविदा बिबेक देबरॉय : पुराणों का संस्कृत से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन, संसद TV पर एंकरिंग करने वाले पद्मश्री अर्थशास्त्री
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: कितने की संपत्ति के मालिक हैं डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस
जौनपुर वाले अनुराग यादव हत्याकांड में आया नया वीडियो, तमंचा नहीं चला पाया तो गला काट दिया