Savings account minimum balance requirement: अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं, तो बैंक आपसे जुर्माना वसूल सकता है. यह जुर्माना हर महीने या हर तिमाही में लग सकता है.
जब हम कोई सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो हमें अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के लिए कहा जाता हैं. मिनिमम बैलेंस का मतलब है कि आपके बैंक अकाउंट में हमेशा एक निश्चित राशि होनी चाहिए. यह राशि हर बैंक के लिए अलग-अलग हो सकती है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने से आपको कई नुकसान हो सकते हैं? जी हां, यह सच है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.
मिनिमम बैलेंस न रखने के नुकसान
अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं, तो बैंक आपसे जुर्माना वसूल सकता है. यह जुर्माना हर महीने या हर तिमाही में लग सकता है.कई बार, बैंक आपको कुछ सुविधाएं जैसे कि मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन, मुफ्त नेट बैंकिंग आदि तभी देते हैं जब आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखते हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा.अगर आप बार-बार मिनिमम बैलेंस न रखने के कारण जुर्माना देते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. क्रेडिट स्कोर आपके लिए लोन लेने में बहुत महत्वपूर्ण होता है.अगर आप लगातार मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं, तो बैंक आपका अकाउंट भी बंद कर सकता है.
मिनिमम बैलेंस क्यों रखना जरूरी है?
बैंक को भी अपने ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए पैसे खर्च करने होते हैं. मिनिमम बैलेंस से बैंक को यह पैसे मिलते हैं.इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस से बैंक की स्थिति मजबूत होती है और वह ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाता है.
मिनिमम बैलेंस कैसे बनाए रखें?
आप अपने बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपने खाते में कितना मिनिमम बैलेंस रखना है, यह जान सकते हैं.आप अपने दूसरे खाते से अपने बचत खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा ले सकते हैं, ताकि आपके खाते में हमेशा मिनिमम बैलेंस बना रहे.आप अपने अनावश्यक खर्च को कम करके भी अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रख सकते हैं.
बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के फायदे
मिनिमम बैलेंस रखना आपके लिए जरूरी है. इससे आप जुर्माने से बच सकते हैं और बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. आपके सेविंग अकाउंट में जितना अधिक पैसा होगा, आपको उतना ही अधिक ब्याज मिलेगा. इसके साथ ही, कई बैंक आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड, लाइफस्टाइल बेनिफिट्स, रिवॉर्ड पॉइंट और पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं भी देते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सरकार क्यों चाहती है एक साथ चुनाव, विपक्ष को किस बात की टेंशन, वन नेशन वन इलेक्शन पर आपके हर सवाल के जवाब
NDTV पर आज आपके लिए क्या-क्या है खास? यहां देखिए पूरी लिस्ट
72 करोड़ की ओपनिंग से लेकर 31.5 करोड़ की कमाई तक, सिनेमाघरों में सात दिनों तक चली पुष्पा 2 की आंधी, जानिए किस दिन कमाए कितने रुपये