बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की मुश्किलें बढ़ाने आए शाहरुख खान, सनी पाजी संग रिलीज कर रहे हैं अपनी फिल्म​

 इस फिल्म का दिल छू लेने वाला संगीत,खूबसूरत डांस सीक्वेंस और यादगार डायलॉग्स आज भी बॉलीवुड प्रेमियों के दिलों में खास जगह रखते हैं. गौरतलब है कि फिल्म दिल तो पागल है बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

यशराज फिल्म्स इस रोमांटिक महीने का समापन अपने आइकोनिक रोमांस ‘दिल तो पागल है’ के री-रिलीज के साथ करने जा रहा है. शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर यह  ब्लॉकबस्टर फिल्म 28 फरवरी को दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देगी. महान निर्देशक यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1997 में बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. ‘दिल तो पागल है’ ने अवॉर्ड शोज़ पर भी खूब राज किया. फिल्म ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और कई अन्य सम्मान अपने नाम किए.

इस फिल्म का दिल छू लेने वाला संगीत,खूबसूरत डांस सीक्वेंस और यादगार डायलॉग्स आज भी बॉलीवुड प्रेमियों के दिलों में खास जगह रखते हैं. गौरतलब है कि फिल्म दिल तो पागल है बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म को 1998 में 11 फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से 7 कैटेगरी में फिल्म ने जीत हासिल की थी. करिश्मा कपूर को फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. लव ट्रायंगल फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की जोड़ी को लोगों ने बहुत प्यार दिया था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है.

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है को बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म घातक से टक्कर मिलने वाली है. सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी, डैनी डेन्जोंगपा स्टारर फिल्म घातक 28 फरवरी 2025, शुक्रवार के दिन बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज की जाएगी. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. घातक की ट्रीट के लिए दर्शक भी बहुत उत्साहित है, वैसे भी आजकल बड़े पर्दे पर फिल्में की री-रिलीज का क्रेज बढ़ता जा रहा है. घातक साल 1996 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

 NDTV India – Latest