भूल भुलैया 3 से 2024 में बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा में है.
भूल भुलैया 3 से 2024 में बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में मुंबई में डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में डिग्री से एक्टर को सम्मानित किया गया. एक्टर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इस कार्यक्रम की कुछ झलकियों का वीडियो फैंस को दिखाया, जिसमें जिसमें वह छात्रों के साथ मस्ती करते और डांस करते नजर आए और अपने कॉलेज के दिनों को याद किया.
शेयर किए गए क्लिप में कार्तिक आर्यन को अपने नाम के साथ कस्टमाइज्ड कॉलेज जर्सी जैकेट पहने हुए देखा जा सकता है. वहीं आगे वह एक्साइटेड स्टूडेंट्स से भरे ऑडिटोरियम को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम का हाइलाइट वह था जब कार्तिक मंच पर आए और छात्रों के साथ अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक पर डांस किया.
कार्तिक ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक – यह क्या सफर रहा. डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब, आखिरकार, मेरी डिग्री (केवल एक दशक से ज़्यादा समय लगा!). विजय पाटिल सर, मेरे अविश्वसनीय शिक्षकों और यहां के युवा सपने देखने वालों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद – ऐसा लगता है जैसे मैं घर आ गया हूं.” इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, डिग्री पूरे धूम धाम के साथ ली है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 चर्चा में रही है. एक जहां बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तो वहीं दूसरी ने ब्लॉकबस्टर कलेक्शन अपने नाम किया है. जबकि वह धर्मा प्रोडक्शन की तू मेरी मैं मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में वह नजर आने वाले हैं.
NDTV India – Latest