पुलिस ने सबसे पहले पीड़िता के मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड की जांच की. जांच में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन गुल मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति के घर के आसपास की पाई. मोहम्मद पीड़िता का दोस्त था.
राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को 50 वर्षीय महिला अनीता चौधरी का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ मिला. जानकारी के अनुसार अनीता चौधरी दो दिन पहले ही लापता हुई थी. अनीता चौधरी के परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने अनीता की तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को अनीता चौधरी का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ मिला. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक अनीता चौधरी की हत्या उसके एक पुराने पारिवारिक मित्र ने की है. 27 अक्टूबर को जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी दोपहर करीब 2:30 बजे सैलून बंद करके वहां से निकल गई थी. हालांकि, उस रात वह घर नहीं लौटीं. एक दिन बाद उनके पति मनमोहन चौधरी (56) ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
इस तरह से चला अनीता चौधरी का पता
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले पीड़िता के मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड की जांच की. जांच में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन गुल मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति के घर के आसपास की पाई. मोहम्मद पीड़िता का दोस्त था. पुलिस ने बताया कि वह उसे अपना भाई मानती थी. पुलिस ने मोहम्मद की पत्नी से पूछताछ की, जिसने कथित तौर पर खुलासा किया कि चौधरी का शव उसके घर के पीछे दफनाया गया था. जब पुलिस ने खुदाई की तो महिला का शव 6 टुकड़ों में कटा हुआ मिला.
Video : Diwali 2024: Himachal Pradesh के इस गांव में श्राप के डर से लोग नहीं मनाते हैं दिवाली
NDTV India – Latest
More Stories
आर्थिक समझौते की रूपरेखा पर यूक्रेन सहमत, वाशिंगटन यात्रा पर जा सकते हैं जेलेंस्की
Mahashivratri Wishes: आज महाशिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्तों को भेजें ये शुभकामनाएं, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा
Mahashivratri 2025: भगवान शिव की इस आरती और मंत्र से करें पूजा संपन्न, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद