धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्हें गरम-धरम और हीमैन के नाम से भी जाना जाता है. धर्मेंद्र को उनके अंदाज और एक्शन के लिए पहचाना जाता रहा है. उनके नाम शोले से लेकर तहलका तक ऐसी फिल्में दर्ज हैं जिसमें खूब एक्शन रहता था और इसके साथ ही वह इमोशंस का खूब छौंक भी लगाते थे.
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्हें गरम-धरम और हीमैन के नाम से भी जाना जाता है. धर्मेंद्र को उनके अंदाज और एक्शन के लिए पहचाना जाता रहा है. उनके नाम शोले से लेकर तहलका तक ऐसी फिल्में दर्ज हैं जिसमें खूब एक्शन रहता था और इसके साथ ही वह इमोशंस का खूब छौंक भी लगाते थे. उनकी एक ऐसी फिल्म थी जिसमें एक्शन भरपूर था, गाने सुपरहिट भी खूब सुने गए और एक्टिंग के तो कहने ही क्या. फिर बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक साथ आए थे. लेकिन आप जानते हैं, यही वो फिल्म है जिसने धर्मेंद्र को गरम-धरम की इमेज दी.
धर्मेंद्र के भाई कंवर अजीत सिंह ने इस फिल्म का निर्माण किया था. यही नहीं, अजीत सिंह ने फिल्म की कहानी भी लिखी थी. यही नहीं, फिल्म में उन्होंने ट्रक डाइवर का छोटा सा रोल भी किया था. प्रतिज्ञा ही वो फिल्म थी जिसकी वजह से उन्हें गरम-धरम की इमेज मिली थी. धर्मेंद्र को फिल्म में तीन अलग-अलग लुक में देखा गया था. एक मैं वह क्लीन शेव थे और उन्होंने थानेदार इंद्रजीत सिंह का रिलो किया था. एक रोल इंस्पेक्टर देविंदर सिंह का था, जिसमें उनकी मूंछें थी. एक रोल ट्रक डाइवर अजित सिंह का था जिसकी दाढ़ी और मूंछें थीं. इस तरह धर्मेंद्र के सभी किरदारों को फैन्स का खूब प्यार मिला था.
प्रतिज्ञा फिल्म का निर्देशन दुलाल गुहा ने किया था. फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अजित लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब हुई थी. इसने 1 करोड़ 40 लाख के बजट में सात करोड़ रुपये का कलेक्श किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
एयर इंडिया के शौचालय में ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली आने वाले विमान को अमेरिका लौटना पड़ा, तस्वीरों में देखें
डीएमके सांसदों और सरकार के बीच लोकसभा में हुई तीखी नोकझोंक, तीन भाषा फॉर्मुला को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
क्या सच में नौकरियां खा लेगा AI…दुनिया के सबसे एडवांस रोबोट ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर खड़े हो जाएंगे कान