2023 में भारत की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान 2.3 लाख करोड़ रुपये रहा. इस साल देश में 1.90 करोड़ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए, जिसमें 95.52 लाख विदेशी पर्यटक शामिल थे.
पर्यटन सेक्टर भारत की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे रहा है. विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद (WTTC) की 2024 की आर्थिक प्रभाव अनुसंधान (EIR) रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में पर्यटन क्षेत्र ने भारत की जीडीपी में 19.13 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया, जो 2019 के स्तर से 10% अधिक है. इस दौरान इस क्षेत्र ने 43 मिलियन नौकरियां सृजित कीं, जो 2019 की तुलना में 8% अधिक हैं.
पर्यटन में घरेलू खर्च और 2047 का विजन
2019 की तुलना में घरेलू पर्यटकों के खर्च में 15% की वृद्धि हुई, जो 14.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. सरकार ने 2047 तक 100 मिलियन इनबाउंड पर्यटकों को भारत लाने का लक्ष्य रखा है. डब्ल्यूटीटीसी का अनुमान है कि 2024 तक इस क्षेत्र का जीडीपी योगदान 21.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है और 2034 तक यह बढ़कर 43.25 लाख करोड़ रुपये हो सकता है.
2023 में भारत में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन का योगदान
2023 में भारत की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान 2.3 लाख करोड़ रुपये रहा. इस साल देश में 1.90 करोड़ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए, जिसमें 95.52 लाख विदेशी पर्यटक शामिल थे.
भारत को सबसे ज्यादा पसंद करने वाले देश- अमेरिका, बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, जर्मनी, नेपाल, सिंगापुर, मलेशिया. भारत की संस्कृति, विरासत और विविधता दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. सरकारी पहल और 2047 विजन के साथ, भारत का पर्यटन क्षेत्र भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
70 साल के इस शख्स की हैं 12 पत्नियां और 102 बच्चे, पोते-पोतियों की संख्या जान उड़ जाएंगे होश- देखें Video
‘उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति’,पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को याद करते हुए जारी किया वीडियो संदेश
बोहेमियन स्टाइल से लेकर एथनिक प्रिंट्स तक… HERE&NOW की ये सेल कराएगी आपको बचत ही बचत