April 4, 2025
भारत, pm मोदी और अमेरिका बनेगा अमीर.. टैरिफ ऐलान के वक्त ट्रंप ने क्या कहा? 10 बड़ी बातें

भारत, PM मोदी और अमेरिका बनेगा अमीर.. टैरिफ ऐलान के वक्त ट्रंप ने क्या कहा? 10 बड़ी बातें​

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार 2 अप्रैल को दुनिया के तमाम देशों पर जवाबी टैरिफ लगा दिया. जिसपर सबसे कम लगाया उसे 10% टैरिफ देना होगा और जिसपर सबसे अधिक लगाया उसे 49% टैरिफ.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार 2 अप्रैल को दुनिया के तमाम देशों पर जवाबी टैरिफ लगा दिया. जिसपर सबसे कम लगाया उसे 10% टैरिफ देना होगा और जिसपर सबसे अधिक लगाया उसे 49% टैरिफ.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार 2 अप्रैल को दुनिया के तमाम देशों पर जवाबी टैरिफ लगा दिया. जिसपर सबसे कम लगाया उसे 10% टैरिफ देना होगा और जिसपर सबसे अधिक लगाया उसे 49% टैरिफ. अगर भारत की बात करें तो उसे 26% का टैरिफ देना होगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दिन को अमेरिका के लिए “लिबरेशन डे” यानी मुक्ति दिवस करार दिया और इसी नाम से इसे प्रचारित भी किया. चलिए आपको यहां इस रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के वक्त राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से दिए गए भाषण की 10 बड़ी बात बताते हैं:

  1. “यह मुक्ति दिवस है, एक ऐसा दिन जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.”
  2. “2 अप्रैल 2025 को हमेशा उस दिन के रूप में याद किया जाएगा जिस दिन अमेरिकी इंडस्ट्री का पुनर्जन्म हुआ था, जिस दिन अमेरिका की नियति को फिर से प्राप्त किया गया था, और जिस दिन हमने अमेरिका को फिर से अमीर बनाना शुरू किया था, हम इसे अमीर, अच्छा और अमीर बनाने जा रहे थे.”
  3. “आज के एक्शन के साथ, हम अपने महान किसानों और पशुपालकों के लिए भी खड़े हो रहे हैं, जिन पर दुनिया भर के देशों द्वारा क्रूरता की जाती है.”
  4. “मैं कहता हूं कि आप (दूसरे देश) खुद के टैरिफ समाप्त करें, अपनी बाधाएं हटाएं, अपनी करेंसी में हेरफेर न करें.”
  5. “दशकों से, हमारे देश (अमेरिका) को निकट और दूर के देशों, मित्र और शत्रु दोनों द्वारा समान रूप से लूटा, लूटा, बलात्कार किया गया है. अमेरिकी स्टीलवर्कर्स, ऑटो वर्कर्स, किसान और कुशल कारीगर… उन्हें वास्तव में गंभीर पीड़ा हुई.”
  6. “मैं दुनिया भर के देशों पर पारस्परिक (रेसिप्रोकल) टैरिफ लगाने वाले एक ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं.रेसिप्रोकल, इसका मतलब है कि वे हमारे साथ जैसा कर रहे हैं, वैसा ही हम उनके साथ करेंगे.”
  7. “हम उनसे उसका लगभग आधा शुल्क लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं.. हम दयालु लोग हैं.”
  8. “यह पूरी तरह रेसिप्रोकल (बराबर जवाबी टैरिफ लगाना) नहीं है. यह दयालु रेसिप्रोकल है.”
  9. “उनके प्रधान मंत्री (नरेंद्र मोदी) हाल ही में (अमेरिका) आए थे… वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि ‘आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं.”
  10. “भारत हमसे 52 प्रतिशत चार्ज करता है, इसलिए हम उनसे इसका आधा – 26 प्रतिशत लेंगे.’

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत को क्यों दिया 26% टैरिफ वाला डेंट, कब से होगा लागू? 7 सवाल में समझिए पूरा निचोड़

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.