मंदाकिनी को फिल्म राम तेरी गंगा मैली में से पहचान मिली थी. मंदाकिनी उस दौर में सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. पर अगर आप उनके बेटे की पर्सनालिटी देखेंगे तो यकीनन हैरान रह जाएंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी को राज कपूर की खोज माना जाता है. 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में वह राजीव कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी मासूमियत और सुंदरता के लोग कायल हो गए थे. वह इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गईं. हालांकि बाद में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अब 28 साल बाद मंदाकिनी ने वापसी की है तो वह काफी चर्चा में हैं. लोग उनके परिवार, पति और बच्चों के बारे में जानना चाहते हैं. मंदाकिनी भी कमबैक से काफी खुश हैं. पर आज हम आपकी मुलाकात मंदाकिनी के इकलौते बेटे रब्बिल से करवाने जा रहे हैं.
मंदाकिनी के बेटे हैं काफी हैंडसम
मंदाकिनी के इकलौते बेटे का नाम रब्बिल ठाकुर है. वह दिखने में बिलकुल अपनी मां मंदाकिनी की तरह क्यूट और गुड लुकिंग हैं. मंदाकिनी ने हाल ही में बताया था कि वह अपने बेटे के लिए साजन अग्रवाल के म्यूजिक वीडियो में काम करने तैयार हुई थीं. मां के इमोशन पर आधारित इस गाने में वह अपने बेटे रब्बिल के साथ नजर आई थीं, जिसका टाइटल ‘मां ओ मां’ है.
बता दें कि मंदाकिनी के बेटे रब्बिल बेहद हैंडसम हैं और लुक में वह बड़े-बड़े हीरो को मात देते हैं. ये बात और है कि रब्बिल अन्य स्टारकिड्स की तरह फेमस नहीं हैं, लेकिन पर्सनालिटी में वे किसी दिग्गज से कम नहीं हैं. गौरतलब है कि मंदाकिनी राम तेरी गंगा मैली के बाद ‘डांस डांस’, ‘लड़ाई’, ‘कहां है कानून’, ‘नाग नागिन’, ‘प्यार के नाम कुर्बान’, ‘प्यार करके देखो’ जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. मंदाकिनी को आखिरी बार 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोरदार’ में गोविंदा, आदित्य पांचोली और नीलम कोठारी संग देखा गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
Meghalaya Board SSLC Result 2025 Declared : मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित,इस आसान स्टेप्स से करें चेक
गर्मजोशी से किया स्वागत… श्रीलंका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का कुछ यूं किया ग्रैंड वेलकम
अक्षय कुमार के बेटे आरव का लेटेस्ट वीडियो वायरल, लुक्स और स्माइल देख फैंस हुए फिदा, बोले- हॉलीवुड स्टार से कम नहीं