Vaishno Devi Temple News: वैष्णो देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद पुरानी गुफा के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राकृतिक गुफा को मंगलवार को मकर संक्रांति उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि विशेष पूजा-अर्चना के बाद पुरानी गुफा के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. उन्होंने बताया कि इस पूजा-अर्चना में ‘श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग भी शामिल हुए.
VIDEO | The natural cave at Mata Vaishno Devi shrine atop Trikuta Hills in Jammu and Kashmir’s Reasi district was opened for devotees for Makar Sankranti celebrations on Tuesday.
STORY | Natural cave of Vaishno Devi shrine in J-K opened for devotees
READ:… pic.twitter.com/getp7OT6Dr
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2025
मंदिर के गर्भगृह के भीतर स्थित प्राकृतिक गुफा को आमतौर पर सर्दी के महीनों में खोला जाता है, जब भक्तों की भीड़ कम होती है. कई भक्त प्राकृतिक गुफा के माध्यम से मंदिर में दर्शन करने के लिए उत्सुकता से उस दिन का इंतजार करते हैं. यह गुफा सुरक्षा कारणों से साल में अधिकांश समय बंद रहती है.
Jammu and Kashmir: The natural cave of Shri Mata Vaishno Devi Shrine in the Trikuta Hills of Katra has been opened for pilgrims on the occasion of Makar Sankranti
A devotee says, “I have come here for the second time for darshan. The facilities here are excellent for the… pic.twitter.com/jmfsrDT5Wl
— IANS (@ians_india) January 14, 2025
गर्ग ने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं की भीड़ के आधार पर आज से प्राकृतिक गुफा उनके लिए खोल दी गई है. हम तीर्थयात्रियों को पुरानी गुफा के दर्शन की अनुमति तभी देंगे, जब उनकी संख्या 10,000 से कम होगी ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो.”
उन्होंने कहा कि नयी गुफा से तीर्थयात्री सुचारू रूप से आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि वहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के लिए जगह है और उन्हें कोई कठिनाई नहीं होती है. अधिकारियों ने बताया कि नया साल शुरू होने से अबतक 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किये हैं. पिछले वर्ष 94.83 लाख तीर्थयात्री इस पवित्र तीर्थस्थल पर आये थे, जो एक दशक में श्रद्धालुओं की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है.
NDTV India – Latest
More Stories
नई दिल्ली विधानसभा सीट: क्यों बन गई है हॉट सीट, क्या रहा है इस सीट का सीएम की कुर्सी से रिश्ता
Salary Hike in 2025: इस साल कितनी बढ़ने वाली है आपकी सैलरी? रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
मेटा ने मार्क जुकरबर्ग की ‘2024 के चुनाव’ को लेकर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी