सुप्रीम कोर्ट का विशिष्ट दल मणिपुर में दंगा प्रभावित पीड़ितों और विस्थापित लोगों के नष्ट या खो गए संपत्ति या निजी दस्तावेजों के बारे में भी समुचित उपाय करेगा.
मणिपुर में हिंसा पीड़ितों की कानूनी मदद के लिए NALSA विशेष अभियान चलाएगा. सुप्रीम कोर्ट के पांच जज मणिपुर का दौरा करेंगे. जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट के जजों का दल 22 मार्च को मणिपुर का दौरा करेगा. जस्टिस गवई के साथ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस कोटिश्वर सिंह भी होंगे.
ये विशिष्ट दल कानूनी और मानवीय मदद का जायजा लेगा. साथ ही विस्थापित लोगों की जरूरतों और मुश्किलों तथा उनके उपायों पर चर्चा करेगा. चेन्नई से आने वाली डॉक्टर्स की टीम भी वहां का दौरा कर मेडिकल जरूरतों के मुताबिक सुविधा उपलब्ध कराएगी.

विशिष्ट दल मणिपुर में दंगा प्रभावित पीड़ितों और विस्थापित लोगों के नष्ट या खो गए संपत्ति या निजी दस्तावेजों के बारे में भी समुचित उपाय करेगा.
नालसा के लोकप्रिय अभियान लोक अदालतों के जरिए पिछले साल भी करोड़ों मुकदमों का निपटारा कर अरबों रुपए का राजस्व भी दिलाया गया था. पिछले हफ्ते ही लोक अदालतों में ढाई करोड़ से ज्यादा मामलों का निपटारा हुआ है.
NDTV India – Latest
More Stories
चुनाव से पहले कांग्रेस का दलित कार्ड! अखिलेश सिंह की जगह राजेश कुमार को सौंपी बिहार अध्यक्ष की कमान
स्पेसक्राफ्ट ‘उगलेगा’ आग, खुलेंगे 4 पैराशूट.. सुनीता विलियम्स की वापसी में कैसे अहम होंगे आखिरी 46 मिनट?
सुनीता विलियम्स के धरती पर आते ही सबसे पहले किए जाएंगे ये 4 काम?