December 27, 2024
मनमोहन सिंह ने एक समय प्री मेडिकल कोर्स में लिया था दाखिला, बेटी ने बताया था किस्सा

मनमोहन सिंह ने एक समय प्री-मेडिकल कोर्स में लिया था दाखिला, बेटी ने बताया था किस्सा​

मनमोहन सिंह पर कई किताबें लिखी गईं हैं. उनकी बेटी ने भी एक किताब लिखी है. इसमें उन्होंने अपने पिता के बारे में विस्तार से बताया है. जानिए ऐसा ही एक किस्सा...

मनमोहन सिंह पर कई किताबें लिखी गईं हैं. उनकी बेटी ने भी एक किताब लिखी है. इसमें उन्होंने अपने पिता के बारे में विस्तार से बताया है. जानिए ऐसा ही एक किस्सा…

मनमोहन सिंह ने एक समय प्री-मेडिकल कोर्स में दाखिला लिया था, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन कुछ महीनों के बाद ही उन्होंने इस विषय में रुचि खो दी और मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी. पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी दमन सिंह ने उन पर लिखी गई एक पुस्तक में इस बात का जिक्र किया है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार को निधन हो गया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली ने बताया कि 92 वर्षीय सिंह को आज शाम ‘अचानक बेहोश’ होने के बाद गंभीर हालत में आपातकालीन विभाग लाया गया था.

दमन सिंह ने 2014 में प्रकाशित अपनी पुस्तक ‘स्ट्रिक्टली पर्सनल: मनमोहन एंड गुरशरण’ में यह भी लिखा कि अर्थशास्त्र एक ऐसा विषय है, जो उन्हें आकर्षित करता था.

उन्होंने यह भी लिखा कि उनके पिता में हास्य की अच्छी समझ थी.

अप्रैल 1948 में मनमोहन सिंह ने अमृतसर के खालसा कॉलेज में दाखिला लिया था.

दमन ने अपनी पुस्तक में इसका उल्लेख करते हुए लिखा, ‘‘चूंकि, उनके पिता चाहते थे कि वह चिकित्सक बनें, इसलिए उन्होंने (मनमोहन सिंह) दो वर्षीय एफएससी पाठ्यक्रम में दाखिला ले लिया, जिससे उन्हें चिकित्सा में आगे की पढ़ाई करने का मौका मिलता. कुछ ही महीनों बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. चिकित्सक बनने में उनकी रुचि खत्म हो गई थी. असल में, विज्ञान पढ़ने में भी उनकी रुचि खत्म हो गई थी.”

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.