आज सक्सेस स्टोरी में हम बात करने वाले हैं 21 साल के अमन आनंद सिंह की, जिन्होंने इतनी कम उम्र में एक मुकाम हासिल किया है.
Success Story: अपनी मेहनत से इंसान क्या नहीं कर सकता है, बस मेहनत सही दिशा में होनी चाहिए. आपकी मेहनत ही आपका भविष्य बदल सकती है. आज सक्सेस स्टोरी में हम बात करने वाले हैं 21 साल के अमन आनंद सिंह की, जिन्होंने इतनी कम उम्र में एक मुकाम हासिल किया है. जिस उम्र में बच्चे कॉलेज में पढ़ाई कर प्लेसमेंट की सोचते हैं, उस उम्र में अमन ने करोड़ों की कंपनी Arise Point खड़ी कर दी. उनकी सफलता का राज और उनकी मेहनत के बारे में हर कोई जानने को उत्सुक है.
बिहार के एक छोटे से शहर से निकले थे
अमन का जन्म 2005 में बिहार के सुपौल शहर में हुआ है. उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑर्किड्स इनरनेशनल स्कूल से पूरी की. फिर अमन ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कोटा का रुख किया, जहां उन्होंने जेईई मेन्स की तैयारी शुरू की. इसके बाद वे पुणे गए और फिर चेन्नई में एसआरएम विश्वविद्यालय में बीटेक इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए दाखिला लिया.
इतनी कंपनियों के साथ जुड़ चुके हैं
कॉलेज के दौरान, एक नया दौर आया जब उन्हें एंटरप्रेन्योर का माहौल मिला. इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की कंपनी खोलने का फैसला किया और Arise Point की शुरुआत की, जो आईएएफ से मान्यता प्राप्त है और यूएसए और यूके में काम करती है. यह कंपनी भारत, यूएस और यूके की टॉप कंपनियों, सरकारी संस्थाओं और एंटरप्रेन्योर के साथ बिजनेस डेवलपमेंट और ऑनलाइन प्रतिष्ठा प्रबंधन का काम करती है. अमन ने साल 2020 में Arise Point की शुरुआत की थी. आज उनकी कंपनी 2000 कंपनियों के साथ जुड़ी हुई है और उनका सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये है.
अमन की बिजनेस समझ पर सीईओज भी हैं हैरान
अमन का बिजनेस डेवलपमेंट और कंपनी मैनेजमेंट का तरीका इतना प्रभावशाली है कि जब वह बड़े सीईओ और बिजनेस मैन के साथ बैठते हैं, तो वे भी हैरान रह जाते हैं. उनकी कड़ी मेहनत और बिजनेस की समझ देखकर लोग यही सोचते हैं कि इस कम उम्र में उन्होंने इतना कैसे सिख लिया.
अमन ने अपने परिवार को दिया सारा क्रेडिट
अमन हमेशा अपनी सफलता का सारा क्रेडिट अपने परिवार को देते हैं, खासकर अपने बाबा यानी दादाजी को, जिन्होंने हमेशा उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया. अगर दादाजी का साथ नहीं होता, तो शायद वह इतने आगे नहीं बढ़ पाते. हालांकि, दूसरों को यह लगता है कि इस उम्र में बच्चों के लिए ऐसा करना बहुत जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन अमन की मेहनत और परिवार का विश्वास उनके लिए सबसे बड़ी ताकत रही है.
मिल चुका है बिजनेस अवार्ड
इस उभरते हुए कंपनी ने मार्केट में अपना नाम कमाना शुरू कर दिया है. Arise Point ने “बेस्ट इमर्जिंग डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन प्रतिष्ठा प्रबंधन कंपनी” के लिए भारत बिजनेस अवार्ड 2024 जीता है. भारतपे के को-फाउंडर और शार्क टैंक के सदस्य अशनीर ग्रोवर ने अमन को यह ट्रॉफी दी. मंच पर अशनीर ने भी यह कहा, “भाई, तू बहुत जल्दी बाजार में धूम मचाने वाला है!” महज 21 साल की उम्र में इतना बड़ा काम करना, यह युवाओं के लिए मोटिवेशन से कम नहीं है. इस कम उम्र में, अमन युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें-IIT बाबा के पास इन डिग्रियों की है भरमार, टॉपरों की पसंदीदा कॉलेज से की पढ़ाई, करोड़ों का मिलता यहां पैकेज
NDTV India – Latest