February 21, 2025
महाकुंभ में नहा रहीं महिलाओं के अश्लील Video मामले पर पुलिस सख्त; प्रयागराज में दर्ज हुई Fir

महाकुंभ में नहा रहीं महिलाओं के अश्लील VIDEO मामले पर पुलिस सख्त; प्रयागराज में दर्ज हुई FIR​

पुलिस के एक बयान के अनुसार, सोशल मीडिया निगरानी टीम ने पाया कि कुछ सोशल मीडिया मंच पर कुंभ मेले में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो अपलोड कर रहे थे, जो उनकी निजता और गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है.

पुलिस के एक बयान के अनुसार, सोशल मीडिया निगरानी टीम ने पाया कि कुछ सोशल मीडिया मंच पर कुंभ मेले में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो अपलोड कर रहे थे, जो उनकी निजता और गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान कर रहीं महिला तीर्थयात्रियों के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में दो सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक बयान के अनुसार, सोशल मीडिया निगरानी टीम ने पाया कि कुछ सोशल मीडिया मंच पर कुंभ मेले में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो अपलोड कर रहे थे, जो उनकी निजता और गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है. इसके बाद कोतवाली कुंभ मेला थाने में मामले दर्ज किए गए और कानूनी कार्यवाई शुरू की गई.

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और टेलीग्राम चैनल्स पर महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने की अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल के मामले में पुलिस कर रही कार्रवाई. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में अब तक कई लोगों पर दर्ज की एफआईआर

डीआईजी महाकुम्भ वैभव कृष्णा ने एनडीटीवी से कहा, कुछ सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और ग्रुप पर अवैध तरीके के कृत्य किया जा रहे हैं. यह आपराधिक प्रकरण है और सभी लोगों को चिन्हित कर एफआईआर की जा रही है.

इस मामले में सीरियस ऑफेंस में आईटी एक्ट और बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा रहा है और उसमें गिरफ्तारी भी जाएगी. इसमें बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी. ऐसे जो भी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स आ रहे हैं उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

इस मामले में कल एक एफआईआर दर्ज गई है जिसमें टेलीग्राम के कुछ चैनल हैं और इंस्टाग्राम की कुछ प्रोफाइल्स है. अब तक कुल 103 सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को चिन्हित किया गया है. इसमें कुछ प्रोफाइल्स ऐसी भी है जो गलत तथ्यों के आधार पर सोशल मीडिया पर डर का माहौल पैदा करते हैं. कुल 26 सोशल मीडिया हैंडल है, जो दूसरी जगह का वीडियो महाकुंभ का बताकर शेयर कर रहे हैं, उन पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.