महाराष्ट्र में राहुल फेल, देखिए BJP ने आमने-सामने की फाइट में कांग्रेस को कैसे कर दिया चित​

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने महाजीत हासिल की है. वहीं एमवीए गठबंधन 52 से भी कम सीटों पर सिमट गई है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर बहुमत मिला है. जनमत की आंधी में एमवीए गठबंधन उड़ सा गया. महायुति ने यहां 230 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एमवीए गठबंधन 50 सीटों से भी नीचे पहुंच गया. महाराष्ट्र का चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए बेहद अहम साबित हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच की सीधी टक्कर वाली कुल 75 सीटों पर ज्यादातर में बीजेपी ने जीत हासिल की है.

किन-किन सीटों पर था बीजेपी बनाम कांग्रेस का मुकाबला

कांग्रेस को 12 सीटों का नुकसान

अगर बात कांग्रेस की करें तो पिछले चुनाव की तुलना में उसे इस बार अभी तक उसे 12 सीटों का नुकसान दिख रहा है. इस चुनाव में 75 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी के सामने थे. इनमें से कांग्रेस के उम्मीदवार महज 13 सीटों पर ही बढ़त हासिल कर पाए. कांग्रेस ने पिछले चुनाव में यहां कुल 25 सीटें जीती थी.

बीजेपी ने अपने खाते में जोड़े और 18 सीटें

बीजेपी को इस चुनाव में कांग्रेस से सीधी टक्कर में 18 सीटों का फायदा हुआ है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बीजेपी के उम्मीदवार 59 सीटों पर आगे रहे. यानी ये चुनाव बीजेपी के लिए एक बड़े फायदे की तरह रहा. एक तरफ जहां उसने कांग्रेस की तुलना में अपनी बढ़त को और बढ़ा लिया, वहीं दूसरी तरफ उसके वोट परसेंटेज में भी इजाफा होता हुआ. 

अब बीजेपी का बनेगा सीएम

बीजेपी एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसका एक मतलब ये भी है कि चुनाव नतीजों के बाद एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के सीएम नहीं रह पाएंगे. साथ ही साथ ये भी काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी अब इस पोस्ट पर अपना ही कोई नेता बिठाएगी और शिंदे व पवार जैसे उनके सहयोगी चाहकर भी इसका विरोध नहीं कर पाएंगे.

 NDTV India – Latest 

Related Post