November 20, 2024
महाराष्ट्र में सत्ता का ऊंठ किस करवट बैठेगा, वोटिंग परसेंटेज से समझे कहां कितना हुआ है मतदान

महाराष्ट्र में सत्ता का ऊंठ किस करवट बैठेगा, वोटिंग परसेंटेज से समझे कहां कितना हुआ है मतदान​

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां 12.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वहीं ओसमानाबाद में सबसे कम 4.85 फीसदी मतदान हुआ है. महाराष्ट्र में मतदान

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां 12.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वहीं ओसमानाबाद में सबसे कम 4.85 फीसदी मतदान हुआ है. महाराष्ट्र में मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक हुए मतदान में वोटिंग का प्रतिशत कुल 6.61 फीसदी दर्ज की गई है. अगर बात विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंटेज की करें तो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 9 बजे तक कुल 12.33 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि मुंबई सिटी में 6.25 फीसदी और मुंबई सब-अर्बन में कुल 7.88 फीसदी तक मतदान हुआ है. गढ़चिरौली के बाद सबसे ज्यादा मतदान अगर कहीं हुआ तो वो है चंद्रापुर. यहां सुबह 9 बजे तक कुल 8.05 फीसदी मतदान हुआ है. ओसमानाबाद में सबसे कम 4.85 फीसदी मतदान हुआ है.

महाराष्ट्र और मुंबई में बीते कुछ चुनाव का वोटिंग परसेंटेज

साल महाराष्ट्र मुंबई 1967 60.5% 67.7%1980 53.3% 37.1%1995
72.0% 59%1999 61%45%2009 59% 47%2014 53%52%2019 61% 50.5%

महाराष्ट्र और मुंबई में शुरू से ही अलग रहा है वोटिंग परसेंटेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 1967 में पूरे महाराष्ट्र में 60.5 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं मुंबई में कुल मतदान 67.7 फीसदी रहा था. वहीं अगर बात 1980 विधानसभा चुनाव की करें तो महाराष्ट्र में कुल मतदान 53.3 फीसदी थी वहीं मुंबई में उस दौरान 37.1 फीसदी मतदान हुआ था. 1995 में महाराष्ट्र में कुल मतदान का प्रतिशत 72.0 फीसदी जबकि मुंबई में 59 फीसदी मतदान किया गया था. बात अगर 2019 की करतें तो पूरे महाराष्ट्र में मतदान का कुल प्रतिशत 61 था जबकि मुंबई में पिछले चुनाव में 52 फीसदी मतदान किए गए थे.

2019 में किस पार्टी को कितने प्रतिशत मिला था मतदान

पार्टी वोट प्रतिशतबीजेपी 25.8शिवसेना 16.4 कांग्रेस 15.9एनसीपी 16.7एमएनएस 2.3निर्दलीय 9.9अन्य 13

2019 में किस पार्टी को कितना मिला था वोट प्रतिशत

अगर बात महाराष्ट्र में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की करें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुल वोट का 25.8 फीसदी हासिल हुआ था, शिवसेना को कुल मतदान में से 16.4 फीसदी, कांग्रेस को 15.9 फीसदी, एनसीपी को 16.7 फीसदी, एमएनएस को 2.3 फीसदी, निर्दलीय उम्मीदवारों को 9.9 फीसदी जबकि अन्य को 13 फीसदी वोट मिले थे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.