दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रखे गए एक कार्यक्रम में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बनाने में महिलाओं का आशीर्वाद मिला है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला दिवस कार्यक्रम’ में शामिल हुए. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा, “मैं दिल्ली की महिलाओं को नमन करते हुए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. जब 1952-53 में भारतीय जनसंघ बनी, तभी से हमारी सोच थी कि महिला शक्ति को आगे लाया जाए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ‘जब नारी शक्ति का विकास होता है, तब दुनिया आगे बढ़ती है’ आत्मनिर्भर और विकसित भारत की कल्पना तब तक संभव नहीं है, जब तक हम नारी के मन में आत्मविश्वास पैदा नहीं कर देते. जब नारी के मन में आत्मविश्वास पैदा होता है, तब हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते हैं.
जेपी नड्डा ने आगे कहा, महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ को आज मंजूरी दे दी गई है. आज मुझे खुशी है और मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने महिला समृद्धि योजना के लिए, दिल्ली में इसे लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.”
NDTV India – Latest
More Stories
JEE Mains 2025: 2 अप्रैल से शुरू होंगी जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षाएं, NTA ने जारी किया शेड्यूल
इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सुनील शेट्टी ने दामाद के एल राहुल को इस अंदाज में दी बधाई, लोग बोले – ससुर हो तो ऐसा
सिर्फ पानी की कमी ही नहीं इन 5 कारणों भी हो जाता है यूरिन का रंग पीला