एक महिला अपनी पालतू गिलहरी के साथ के साथ भाई दूज का त्योहार मना रही है. इस वायरल वीडियो में महिला गिलहरी की आरती उतारते और उसको तिलक लगाते हुए दिख रही है.
दिवाली के बाद लोगों ने बड़ी धूमधाम से भाई दूज का त्योहार मनाया. सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो भी वायरल हुए जिनमें बहनें अपने भाइयों के साथ इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करती नज़र आ रही हैं. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी पालतू गिलहरी के साथ के साथ भाई दूज का त्योहार मना रही है. इस वायरल वीडियो में महिला गिलहरी की आरती उतारते और उसको तिलक लगाते हुए दिख रही है. हम सभी जानते हैं कि भाई दूज का त्योहार बहन और भाई के स्नेह का पर्व है. इस दिन बहन-भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र और उसकी खुशियों की कामना करती हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला जिसका नाम आंचल जैन है, वो गिलहरी की आरती उतार रही है. उसके बाद वो उसको टीका भी लगाती है. गिलहरी भी बिना डरे महिला से तिलक लगवाती है. दरअसल, यह युवती की पालतू गिलहरी है. जिससे जुड़े वीडियो महिला अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है. दोनों के वीडियो यूजर्स को काफी पसंद भी आते हैं और लोग इस तरह गिलहरी के साथ प्यार जताने के लिए महिला की खूब तारीफ भी करते हैं. यूजर्स अक्सर महिला से पूछते हैं कि क्या यह कभी भागती नहीं है?
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर oh_my_squirrel नाम के अकाउंट से 3 नवंबर को शेयर किया गया है. वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 20 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. 69 हज़ार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों तारीफों भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- सबसे बड़ी खुशी यही है… दूसरे यूजर ने लिखा- ये परिवार के सदस्य की तरह है. तीसरे यूजर ने लिखा- क्या यह कभी घर से बाहर नहीं जाती या फिर भागती नहीं है?
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
US Election Results : ट्रंप ने एलन मस्क को बताया नया स्टार, पढ़ें आखिर ये याराना क्यों है इतना खास
Tulsi Vivah 2024 Date: साल 2024 12 या 13 नवंबर किस दिन मनाया जाएगा तुलसी विवाह, शुभ मुहूर्त और प्रसाद
सर्दियों में लेयरिंग के लिए बेस्ट हैं ये टॉप्स और टीज़, दाम भी है बेहद कम, तुरंत कर दें ऑर्डर