December 14, 2024
महुआ से लड़ेंगे चुनाव... तेजप्रताप की जिद पर रो पड़े विधायक; लालू ने कुछ यूं किया डैमेज कंट्रोल

महुआ से लड़ेंगे चुनाव… तेजप्रताप की जिद पर रो पड़े विधायक; लालू ने कुछ यूं किया डैमेज कंट्रोल​

देखा जाए तो तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी और परिवार के अंदर ऐसी हलचल मच गई है, जिसे संभालने के लिए खुद लालू प्रसाद यादव को सामने आना पड़ा है. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

देखा जाए तो तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी और परिवार के अंदर ऐसी हलचल मच गई है, जिसे संभालने के लिए खुद लालू प्रसाद यादव को सामने आना पड़ा है. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है, इसके बावजूद बिहार की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है. दरअसल, मामला ये है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, जिसके कारण वर्तमान विधायक को काफी परेशानी हो रही है. इस ऐलान के बाद मौजूदा विधायक मुकेश रोशन फूट-फूट कर रोने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. वायरल वीडियो में उन्होने कहा कि मैंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है, पार्टी का जो आदेश होगा वो मुझे स्वीकार्य है.

देखा जाए तो तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी और परिवार के अंदर ऐसी हलचल मच गई है, जिसे संभालने के लिए खुद लालू प्रसाद यादव को सामने आना पड़ा है. लालू प्रसाद यादव महुआ में एक अस्पताल के उद्घाटन में गए. अपनी गाड़ी में मुकेश रौशन को बैठाया. हालांकि, तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके फिर से लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया है.

महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है..मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया.अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया.मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहता है @TejYadav14 @yadavtejashwi @RJDforIndia @laluprasadrjd pic.twitter.com/RhTj0kmv3I

— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 12, 2024

आपको बता दे कि बीते 8 दिसंबर को तेज प्रताप यादव बिहार के हाजीपुर पहुंचे थे एक निजी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह कहा था की महुआ की जनता अगर हमें बुला रही है तो मैं जरूर जाऊंगा क्योंकि मैं विधायक रहते हुए महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया है सड़क बनवाया है और महुआ का ज्यादा विकास किया हूं, जनता बुला रही है तो मैं जरूर जाऊंगा

महुआ में लालू यादव का कार्यक्रम लगा या निजी अस्पताल का उद्घाटन करना यह सिर्फ निजी कार्यक्रम में शामिल होने वाली खबर नहीं है इसको बिल्कुल राजनीतिक के चश्मे से देखा जाए तो जिस गाड़ी में लाल यादव है इस गाड़ी में मौजूदा विधायक मुकेश रोशन है जो 1 दिन पहले तक मीडिया के कमरे पर रो रहे थे और आज लाल के साथ में अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे चेहरे पर मुस्कान थी , खुद विधायक जी बढ़-चढ़कर लाल यादव की अगुवाई कर रहे थे ,

हालांकि एक पार्टी के नेतृत्व संभालने वाले नेता का जिम्मेदारी होता है कि पार्टी और परिवार के अंदर हुए विवाद को निपटारा करना उसी में लगे हुए थे लेकिन अब तेज प्रताप ने खुलकर महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी बात लिख दिया है सोशल मीडिया पर आकर अपनी तल्ख तेवर में कहा है कि भले ही मेरा शरीर कहीं रहे लेकिन मेरा आत्मा महुआ में बसता , और दोबारा से लिखकर सोशल मीडिया पर तेज प्रताप ने डाला है कि मैं, महुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपने फंड के साथ अपने मां के फंड से भी पैसा लेकर खर्च किया है और महुआ का विकास किया है महुआ मेरा पुराना परंपरागत सीट है यह सीट पर हमारी आत्मा बस्ती ,

हालांकि जिस तरीके से तेज प्रताप यादव ने चुनाव से पहले ही महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का इशारा और ताल ठोक रहे हैं , यह आने वाला वक्त ही बताया कि क्या महुआ विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार कौन होगा क्योंकि यह पूरा बिहार जानता है कि तेज प्रताप यादव जिद्दी और करें मिजाज के हैं जो कहते हैं वह करते हैं , भले ही तेज प्रताप के पिता लालू यादव विवाद को लेकर डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं कितना कामयाब होते हैं लालू यादव यह आने वाला वक्त ही बताएगा ,

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.