January 8, 2025
मांझा खरीदकर बाइक से जा रहे थे, दूसरी पतंग के चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, दर्दनाक मौत

मांझा खरीदकर बाइक से जा रहे थे, दूसरी पतंग के चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, दर्दनाक मौत​

इस घटना के बाद मेरठ की पुलिस हरकत में आई और चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में तीन व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने 3 बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया हैं.

इस घटना के बाद मेरठ की पुलिस हरकत में आई और चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में तीन व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने 3 बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया हैं.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार शाम चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक चला रहे सुहैल (22) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा उसका दोस्त नवाजिश बुरी तरह से घायल हो गया. मेरठ के कमालपुर गांव निवासी सुहैल और नवाजिश सोमवार को शॉपिंग करने बाइक से शहर आए थे और शाम को वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी ये दर्दनाक घटना मेरठ के थाना मेडिकल एरिया में घटी.

बताया जा रहा है कि सुहैल और नवाजिश खुद भी पतंगबाजी के शौकीन हैं. सोमवार को दोनों ने मेरठ के गोला कुआं स्थित पतंग बाजार से चाइनीज मांझा खरीदा था. जिसे लेकर वो वापस अपने गांव लौट रहे थे. घटना के बाद पुलिस को बाइक की डिग्गी से मांझे की चरखी मिली.

एक्शन में आई पुलिस

इस घटना के बाद मेरठ की पुलिस हरकत में आई और चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में तीन व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके हवाले से पुलिस ने 3 बोरी में भरे चरखी चाइनीज मांझा भी बरामद किए हैं. सुहैल की मौत के बाद आनन फानन में पुलिस अधिकारियों ने चाइनीज मांझे के खिलाफ जिलेभर में छापेमारी अभियान चलवाया.

अभी चार दिन पहले हरिद्वार के कनखल इलाके में इसी तरह से बाइक सवार अशोक की मौत हो गई थी. अशोक की मौत के बाद छापेमारी कर पुलिस ने 170 पेटी चाइनीज मांझा जब्त किया थे. पिछले साल जनवरी में हैदराबाद में तो सेना के एक जवान की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

रिपोर्ट – श्याम परमार मेरठ

ये भी पढ़ें- मुंबई के दादर में चोटी कटवा… कॉलेज जा रही लड़की के काटे बाल

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.