अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर का निधन 25 मार्च, 2012 को कैंसर और हाई ब्लड प्रेशर से जूझने के बाद कई अंगों के काम करना बंद करने के चलते हुआ था.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी दिवंगत मां मोना शौरी कपूर की 13वीं डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. एक्टर ने अपनी मां के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “आज 13 साल हो गए, मां कुछ दिनों में यह सब बहुत भारी लगता है. अंश और मैं कोशिश करते हैं, हम सच में कोशिश करते हैं, आपने हमारे लिए जो दुनिया बनाई है, उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की. लेकिन अभी भी बहुत सी बातचीत अधूरी है, बहुत से पल हैं जिन्हें मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि एक दिन, हम साथ बैठेंगे और उन सभी को पूरा करेंगे. तब तक, मैं आपको हर दिन मिस करता हूं. आपसे प्यार करता हूं, हमेशा.”
मोना कपूर का निधन 25 मार्च, 2012 को कैंसर और हाई ब्लड प्रेशर से जूझने के बाद कई अंगों के काम करना बंद करने के चलते हुआ था. उनके बच्चे, अर्जुन और अंशुला, उनके अंतिम क्षणों में उनके साथ थे. 1996 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर से अलग होने के बावजूद, मोना अपने ससुराल वालों के साथ रहती रहीं और अपनी मृत्यु तक अपने बच्चों का संभाला. उनकी विरासत अर्जुन कपूर पर एक छाप की तरह बनी हुई है, जिन्होंने अक्सर अपनी जिंदगी और करियर में उनके अटूट सपोर्ट के बारे में बात की है.
वर्कफ्रंट पर बात करें तो अर्जुन कपूर को आखिरी बार अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में अर्जुन एक नेगेटिव शेड का किरदार निभाते नजर आए थे. इसमें अर्जुन को काफी तारीफें मिली थीं.
NDTV India – Latest
More Stories
फाड़े पोस्टर, हटाए जानवर… जानिए आज दिल्लीवालों ने सीएम रेखा को सड़कों पर क्यों देखा
राहुल गांधी और लोकसभा अध्यक्ष के बीच आखिर हुआ क्या था? जानिए पूरा मामला
BJP-AAP विधायकों ने एक सुर में की अपना वेतन बढ़ाने की मांग, विधानसभा अध्यक्ष ने बनाई समिति