इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे कुछ लोग ट्रेन में माता का दरबार सजाकर भजन-कीर्तन करते नज़र आ रहे हैं.
Mata Ka Jagrata in Train: ट्रेन में यात्रा करने के दौरान आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग ढोलक-मंजीरा लेकर गाते बजाते हुए यात्रा का आनंद लेते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी लोगों को ट्रेन में माता का जागरण करते देखा है? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा ये वीडियो आपको जरूर पसंद आने वाला है. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे कुछ लोग ट्रेन में माता का दरबार सजाकर भजन-कीर्तन करते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भक्त ट्रेन कोच के अंदर ही बैठकर माता के भजन गा रहे हैं. उन्होंने कोच को रंग-बिरंगी चुनरी से कवर करके सजाया है और एक पंडाल में तब्दील कर दिया है. विंडो के पास लगी फूड ट्रे पर माता रानी की तस्वीर सजाई है. जिसे देखकर कोच में मौजूद और लोग भी माता के जयकारे लगा रहे हैं. वहीं कुछ यात्री इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब और कहां का है या किस ट्रेन पर फिल्माया गया है?
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yakshom1008 नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- वैष्णो देवी जाते हुए ट्रेन में जागरण. वीडियो को अबतक करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है और वीडियो पर 77 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या खूबसूरत यात्रा है. दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर, तीसरे यूजर ने लिखा- काश इस ट्रेन में हम भी जाते. वहीं कुछ लोगों को ट्रेन में इस तरह से भजन-कीर्तन करना सही नहीं लग रहा, उनका कहना है कि इस तरह बाकी यात्रियों को दिक्कत हो सकती है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, जेल में बढ़ाई सुरक्षा
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग ब्रेक कार्यक्रम से बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों को मिला लाभ
कश्मीर डायरीः परेशान कर रही कश्मीर घाटी में ग्रेनेड से आबिदा की मौत?