सूरज बड़जात्या ने निशा के रोल के लिए किसी और एक्ट्रेस को चुना था. और उस एक्ट्रेस का नाम सुनकर आप यकीनन हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि ये भी निशा के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती थीं.
सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’, एक आइकॉनिक मूवी कही जाती है. फिल्म ने बॉलीवुड के दो सितारों को नई पहचान दी और उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी को फिल्म में खूब पसंद किया गया. निशा के किरदार में माधुरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले सूरज बड़जात्या ने निशा के रोल के लिए किसी और एक्ट्रेस को चुना था. और उस एक्ट्रेस का नाम सुनकर आप यकीनन हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि ये भी निशा के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती थीं.
कपूर फैमिली की ये बेटी बनने वाली थीं ‘निशा’
सूरज बड़जात्या फिल्म हम आपके हैं कौन के लिए सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर को साइन करना चाहते थे. सूरज ने करिश्मा की फिल्म ‘प्रेम कैदी’ देखी थी, जिसमें उनका काम उन्हें बहुत पसंद आया था. ऐसे में सूरज उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. लेकिन आखिरकार करिश्मा की जगह माधुरी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आईं और इसकी वजह थे सूरज के पिता राजकुमार बड़जात्या.
ऐसे हुई माधुरी की एंट्री
सूरज बड़जात्या ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने करिश्मा कपूर को फिल्म में लेने की बात पिता से बताई तो उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. उनका कहना था कि करिश्मा की उम्र अभी काफी कम है, इसलिए उन्हें किसी और को इसके लिए चुनना चाहिए. इसके बाद फिल्म में माधुरी की एंट्री हुई जो उस वक्त टॉप एक्ट्रेस थीं. ऐसा भी कहा जाता है कि इस फिल्म में माधुरी ने सलमान खान से अधिक फीस ली थी.
NDTV India – Latest
More Stories
Maharashtra Board Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, स्टूडेंट्स हो जाए तैयार
Waves Summit 2025: स्टेलनी टोंग ने एनडीटीवी से कहा, भारत और चीन मिलकर बना सकते हैं ढेर सारी फिल्में….
Nainital Rape Case: बच्ची से रेप के बाद नैनीताल में उबाल, सूने होटल, खाली माल रोड, जानें क्या है हाल