Foreign trip under 20,000 : अगर आप कम बजट में इंटरनेशनल ट्रिप करना चाहते हैं, लेकिन वही क्राउडेड प्लेस थाईलैंड, मलेशिया या फिर मालदीव नहीं जाना चाहते, तो हम आपको बताते हैं एक हिडन जेम के बारे में जहां ₹50000 में अपनी इंटरनेशनल ट्रिप कर सकते हैं.
Azerbaijan Travel Tips : अगर आपको भी दुनिया घूमने का शौक है और आप अपनी फैमिली के साथ या सोलो ट्रैवल (Solo Travel) करना पसंद करते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं दुनिया के एक ऐसे हिडन जेम के बारे में जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है और यहां पर घूमना, फिरना, रहना खाना बहुत ही किफायती है. तो अगर आप भी ₹50000 में इंटरनेशनल ट्रिप (International Trip) करना चाहते हैं और क्राउडेड प्लेस जैसे कि थाईलैंड या मालदीव्स नहीं जाना चाहते, तो हम आपको बताते हैं एक ऐसे देश (Azerbaijan) के बारे में जहां पर आप सस्ते में इंटरनेशनल ट्रिप कर सकते हैं और यहां पर खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं. आओ चलें घूमकर आएं.
आपके चेहरे पर डबल चिन अलग से आती है नजर, तो बस इस तरह से हो जाएगी कुछ ही दिनों में दूर
भारतीयों की पहली पसंद बन रहा है यह ट्रैवल डेस्टिनेशन
थाईलैंड, मलेशिया, दुबई को छोड़कर भारतीय पर्यटक यूरेशियाई देश अजरबैजान में घूमने जा रहे हैं. यह कैस्पियन सागर और काकेशस पहाड़ों से घिरा हुआ बहुत ही सुंदर देश है, जिसे लैंड ऑफ फायर भी कहा जाता है. यहां की जनसंख्या केवल 1.1 करोड़ लोगों की है. इसकी राजधानी बाकू है, जहां के लिए आप डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं. यह बहुत ही सस्ता और खूबसूरत देश है, इसी के कारण यहां पर भारतीयों की बड़ी तादाद देखी जाती है, यहां आपको ₹1500 में होटल मिल जाएगा और हजार रुपए में आप खाना खा सकते हैं.
3 दिन के अंदर ही मिल जाता है ई-वीजा
अगर आप भी अजरबैजान घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन वही पासपोर्ट ऑफिस या वीजा की फॉर्मेलिटी के चक्कर में बहुत ज्यादा नहीं पड़ना चाहते, तो आपको ऑनलाइन अजरबैजान का ई-वीजा 3 दिन में मिल जाएगा. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा फॉर्मेलिटी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आसानी से आप 50000 के अंदर अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आपको दिल्ली या मुंबई से बाकू का हैदर अलीयेव इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी.
अजरबैजान में घूमने की जगह
बाकू
इचरी शहर, ये UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में से एक है, यहां शिरवंशाह पैलेस और मैडेन टावर जरूर देखें. फ्लेम टावर्स में रात में रोशनी से जगमगाते ये टावर्स बाकू की पहचान हैं. इसके अलावा आप बाकू बुलेवार्ड में कैस्पियन सागर के किनारे टहलने जा सकते हैं और हैदर अलीयेव सेंटर घूमना ना भूलें.
गोबुस्तान
गोबुस्तान मड वोल्केनो यहां का अनोखा ज्वालामुखी है, इसके साथ आप रॉक आर्ट रिजर्व पर की गई नक्काशी भी जरूर देखें.
शेकी
अजरबैजान आएं तो शेकी खान पैलेस जाना ना भूलें, ये पैलेस रंगीन शीशों और खूबसूरत नक्काशी के लिए मशहूर है. यहां का कारवां सराय पुराने सिल्क रोड का एक हिस्टोरिकल स्पॉट है.
गाबाला
गाबाला में स्की रिसॉर्ट और झीले फेमस हैं, आप यहां पर नोहुर झील जरूर आएं.
लाहिच
लाहिच अजरबैजान का एक गांव है, जो अपनी हस्तशिल्प वस्तुओं और तांबे के काम के लिए वर्ल्ड फेमस है.
अजरबैजान के फेमस फूड आइटम
अजरबैजान में आपको मिडिल ईस्ट, तुर्की और फारसी व्यंजनों का स्वाद मिल सकता है. यहां की फेवरेट डिश प्लोव, अजरबैजानी बिरयानी, कुटब स्टफ पैनकेक, दोशबरा छोटे-छोटे डंपलिंग, शाशलिक और मीठे में बक्लावा जैसी डिशेज फेमस हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
बजट में अब तक के बड़े ऐलान, जानें किसानों से लेकर छात्रों को क्या मिला
क्या आमिर खान 59 की उम्र में करेंगे तीसरा निकाह ? मिस्ट्री गर्ल को मिलाया परिवार से, जानें क्या है पूरा मामला
Union Budget 2025: बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा यहां जानिए डिटेल