कपूर खानदान का इंडस्ट्री में अलग नाम है. कपूर खानदान की कई पीढ़ियां इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर राज कर रहे हैं मगर कुछ कलाकार वो जगह नहीं बना पाए जो उनके पापा और दादा ने बनाई थी.
कपूर खानदान का इंडस्ट्री में अलग नाम है. कपूर खानदान की कई पीढ़ियां इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर राज कर रहे हैं मगर कुछ कलाकार वो जगह नहीं बना पाए जो उनके पापा और दादा ने बनाई थी. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो हैं करण कपूर. करण कपूर शशि कपूर के बेटे हैं. करण ने भी अपने पापा की तरह इंडस्ट्री में कदम रखा था. मगर वो कुछ कमाल नहीं कर पाए. एक्टिंग छोड़कर करण विदेश चले गए थे. जहां पर वो फोटोग्राफर बन गए थे. करण अब मुंबई वापस आ गए हैं. हाल ही में वो अपनी बीवी लोरना के साथ स्पॉट हुए थे. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
करण कपूर की बीवी के साथ वीडियो वायरल
करण और लोरना हाल ही में आदर जैन और आलेखा आडवाणी की शादी में स्पॉट हुए थे. करण ने सभी का ध्यान शादी में अपनी तरफ खींच लिया था. हाल ही में वो पत्नी लोरना के साथ मुंबई के एनएमएसीसी में फैंटम ऑफ द ओपेरा की ओपनिंग नाइट में पहुंचे थे. जहां पर दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी दिया. सबकी नजरें लोरना पर टिकी हुई थीं. लोरना ने ट्यूब ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी. वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं. लोरना को देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
लोरना के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अमेजिंग कपल हम इनके बच्चों को देखना चाहेंगे.. वे कैसे दिखते हैं? एक ने लिखा- लोरना भाभी बहुत प्यारी लग रही हैं. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर रहे हैं. लोरना और करण अब कई जगह पर नजर आने लगे हैं. पैपराजी ने जब करण को सोलो पोज देने के लिए कहा था तो लोरना सिर नीचे झुका कर चली गईं.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या धीमे खाना खाने से आपकी गट हेल्थ रहती है बेहतर, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर संसद में संग्राम, जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाई
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ये डायलॉग हो चुका है बैन! जेठालाल को कह दिया गया था- आगे से आप ये नहीं बोलेंगे