April 15, 2025

मिलिए दुनिया के सबसे अमीर एक्टर से, शाहरुख खान और टॉम क्रूज को छोड़ा पीछे, लेकिन आजतक नहीं दी एक भी हिट, ऐसे जीता खिताब​

फोर्ब्स ने हाल ही में साल 2025 के बिलेनियर की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दुनियाभर के 3 हजार डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले लोगों को जगह मिली है.

फोर्ब्स ने हाल ही में साल 2025 के बिलेनियर की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दुनियाभर के 3 हजार डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले लोगों को जगह मिली है.

फोर्ब्स ने हाल ही में साल 2025 के बिलेनियर की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दुनियाभर के 3 हजार डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले लोगों को जगह मिली है. लिस्ट में कई फिल्म स्टूडियो के मालिक, फ्रेंचाइजी क्रिएटर्स, फिल्म निर्माता और यहां तक कि एक्टर्स के नाम के भी शामिल हैं. इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर एक्टर को 2356 वां स्थान मिला है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह एक्टर टॉम क्रूज, शाहरुख खान और रियान रिनाल्ड्स होंगे, जी नहीं. दरअसल, दुनिया के इस सबसे अमीर एक्टर ने कभी गलियों में अपने दिन काटे थे और चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस एक्टर ने अपनी लाइफ में आज तक एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं दुनिया का सबसे अमीर एक्टर.

कौन हैं दुनिया का सबसे अमीर एक्टर?

फोर्ब्स की 2025 की बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर एक्टर टायलर पैरी हैं. एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पैरी की कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर है. अमीरों की इस लिस्ट में पैरी ने जैरी सीनफील्ड (1.1 बिलियन डॉलर), टॉम क्रूज (800 मिलियन डॉलर), शाहरुख खान (770 मिलियन डॉलर) और पूर्व रेसलर व एक्टर ड्वेन जॉनसन (700 मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन चौंकाने वाली बात है कि पैरी ने अपने फिल्मी करियर में आज तक एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी है. पैरी को मेडिया फ्रेंचाइजी (सीरीज) के लिए जाना जाता, जिसमें वह अपने अहम रोल के लिए मशहूर हैं. इस सीरीज ने दुनियाभर में 660 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी.

फिर कैसे अमीर बना एक्टर?

फोर्ब्स के अनुसार, पैरी के अमीर बनने का सबसे बड़ा जरिया उनके कंटेंट राइट्स हैं. एक्टर की मोटी कमाई का जरिया उनका फिल्म प्रोड्यूसर भी होना है और 1990 में बनाई उनकी कंटेंट लाइब्रेरी भी मोटा पैसा जुटाती है. एक्टर अपने कंटेंट के दम पर मोटा पैसा कमाते हैं, जिसे वह खुद लिखते हैं. 2019 में एक्टर ने 330 एकड़ की प्रॉपर्टी में अपना कंटेंट स्टूडियो खोला था, जिसमें 12 साउंड स्टेज हैं, जिसमें कई कस्टम स्टेज भी हैं. भारत की बात करें शाहरुख खान (7600 करोड़ रुपये) और जूही चावला (4600 करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर स्टार हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.