मुंबई के बांद्रा इलाके में आग लगने से 20 से 25 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई.
मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई. यह आग ज्ञानेश्वर नगर की ओएनजीसी कॉलोनी में लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके कारण 20 से 25 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि इस हादसे में कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ है. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. मौके पर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 20 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. उन्होंने बताया कि बांद्रा (पूर्व) के ज्ञानेश्वर नगर इलाके में दोपहर करीब तीन बजे यह आग लगी और इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की चार गाड़ियां, पानी के टैंकर, अग्निशमन कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
साथ ही उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास जारी है. इस आग को लेवल-1 की श्रेणी में रखा गया है.
मौके पर बड़ी संख्या में जुटे लोग
आग की लपटें उठते देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे. कई लोगों को मौके पर वीडियो बनाते देखा गया. साथ ही काफी दूर से भी इस आग का धुंआ उठते देखा गया.
NDTV India – Latest
More Stories
Watch: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का दुबई से डांस वीडियो वायरल, फैंस कर रहे तारीफ
LIVE: हमास ने आधे जीवित बंधकों को वापस करने के समझौते को अस्वीकार किया: इजरायल PM
Aaj Ka Rashifal 20 April: आज का राशिफल पढ़ें यहां, किस राशि के लिए कैसा होगा दिन, क्या है शुभ अंक, लकी रंग और Love Horoscope