March 10, 2025
मुंबई में चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रैक के नीचे फंसा पैर... तभी फरिश्ता बनकर आया सुरक्षाकर्मी

मुंबई में चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रैक के नीचे फंसा पैर… तभी फरिश्ता बनकर आया सुरक्षाकर्मी​

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बची, जब वह चलती ट्रेन से उतरते समय संतुलन खो बैठी. वहां तैनात एक रेलवे पुलिसकर्मी ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे खींचकर सुरक्षित बचा लिया.

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बची, जब वह चलती ट्रेन से उतरते समय संतुलन खो बैठी. वहां तैनात एक रेलवे पुलिसकर्मी ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे खींचकर सुरक्षित बचा लिया.

Railway Cop Rescues Woman Dragged By Train: रेलवे स्टेशन पर अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जहां यात्री लापरवाही की वजह से अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वाकया हुआ, जब एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी. संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गईं, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी की सूझबूझ और तेजी ने उनकी जान बचा ली.

कैसे हुआ हादसा? (Borivali Railway Station accident)

यह घटना तब हुई जब महिला जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरने लगीं. अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिर गईं. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए.

यहां देखें वीडियो

सुरक्षाकर्मी बना देवदूत (woman falls from moving train)

प्लेटफॉर्म पर तैनात एक सतर्क सुरक्षाकर्मी ने तुरंत स्थिति को भांप लिया. उन्होंने बिना समय गवाएं दौड़कर महिला को पकड़ लिया और पूरी ताकत से खींचकर बाहर निकाल लिया. अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस बहादुरी और सतर्कता की वजह से महिला की जान बच गई.

घटना का वीडियो हुआ वायरल (railway guard saves woman)

पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला गिरने के बाद संघर्ष कर रही थी और सुरक्षाकर्मी ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे बचा लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग सुरक्षाकर्मी की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

रेलवे प्रशासन ने किया सम्मानित (Mumbai train accident)

महिला की जान बचाने वाले इस सुरक्षाकर्मी को रेलवे प्रशासन ने सम्मानित किया. अधिकारीयों ने कहा कि, ऐसे सतर्क कर्मचारी रेलवे यात्रियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस घटना से एक अहम सीख मिलती है कि चलती ट्रेन से चढ़ना या उतरना बेहद खतरनाक हो सकता है. यात्रियों को हमेशा सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए और जल्दबाजी करने से बचना चाहिए.

ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.