मुंबई में चुनाव की वजह से 4 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें कब-कब है ड्राई-डे​

 महाराष्ट्र की सियासत में पिछले दिनों जो कुछ घटा, उसकी वजह से इस बार राज्य का चुनाव काफी रोमांचक हो चुका है. इसलिए हर किसी की नजर इस बात पर है कि अबकी बार बाजी किसके हाथ लगेगी.

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर चुनाव 20 नवंबर के दिन वोटिंग होनी, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वजह से नवंबर में कई दिन तक ड्राई-डे रहेगा. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के आदेश के अनुसार राज्य में चुनावों का सुचारू रुप से संचालन सुनिश्चित करने के लिए कुछ दिन तक मुंबई और अन्य शहरों में शराब की बिक्री नहीं होगी. 

किस-किस दिन रहेगा ड्राई-डे

महाराष्ट्र में 2024 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर के दिन वोट डाले जाने हैं. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. इससे पहले, मुंबई, ठाणे और पुणे जैसे महाराष्ट्र के अन्य शहरों के साथ, कार्तिक एकादशी के शुभ अवसर के कारण 12 नवंबर को ड्राई-डे घोषित किया गया था. 18 नवंबर की शाम 6 बजे के बाद मुंबई समेत अन्य शहरों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी.

19 नवंबर के दिन यानि चुनाव से एक दिन पहले, मुंबई में पूरी तरह ड्राइ -डे रहेगा. वहीं 20 नवंबर के दिन वोट डाले जाने हैं. ऐसे में वोटिंग वाले दिन शाम 6 बजे तक मुंबई में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. इसके बाद 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा इसी दिन करेगा.

20 नवंबर को एनएसई, बीएसई में भी छुट्टी

प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश की घोषणा की है. एनएसई और बीएसई ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 20 नवंबर, 2024 को शेयर बाजार बंद रहेंगे. उस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी में भी कोई कारोबार नहीं होगा.

 NDTV India – Latest