मुंबई में बेस्ट बस से एक और हादसा, शख्‍स को मारी टक्कर, गई जान​

 बस शिवाजी नगर से कुर्ला की ओर जा रही थी और तभी दोपहिया वाहन पर एक शख्स बस के नजदीक से निकल रहा था, जो बस के सीधे पीछे वाले टायर के कॉन्टैक्ट में आया. इसके बाद उसके सिर पर चोट लग गई.

मुंबई में बेस्ट बस से एक और हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के गोवंडी इलाके में बेस्ट बस ने एक शख्स को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना शनिवार को मुंबई के शिवाजी नगर गोवंडी में हुई. बस चला रहे ड्राइवर का नाम विनोद आबाजी रांखंबे है. वहीं मृतक का नाम दिक्षित विनोद राजपूत है. 

जानकारी के मुताबिक बस शिवाजी नगर से कुर्ला की ओर जा रही थी और तभी दोपहिया वाहन पर एक शख्स बस के नजदीक से निकल रहा था, जो बस के सीधे पीछे वाले टायर के कॉन्टैक्ट में आया. इसके बाद उसके सिर पर चोट लग गई. तुरंत ही घायल हुए शख्स को पुलिस वैन में राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया.

पिछले हफ्ते भी हुई थी दुर्घटना

बता दें कि पिछले ही हफ्ते बेस्ट बस ने सात लोगों को कुचल दिया था और  कई अन्य घायल हो गए थे. इस दौरान पूछताछ में ड्राइवर ने बताया था कि उसने केवल 10 दिन तक ही इलेक्ट्रिक बस चलाने का प्रशिक्षण लिया था. कुर्ला के एसजी बर्वे मार्ग पर पिछले हफ्ते हुई दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 42 अन्य घायल हो गए, जबकि 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.

 NDTV India – Latest