मुंबई में HMPV वायरस का मामला सामने आया, छह महीने की बच्ची को इलाज के बाद दी गई छुट्टी
चीन में कहर बरपा रहे HMPV संक्रमण के मामले भारत में भी सामने आने लगे हैं. मुंबई में एक 6 महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाया गया था. जिसे इलाज के लिए मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 1 जनवरी से बच्ची अस्पताल में भर्ती थी. उसे इलाज के बाद अब छुट्टी दे दी गई है.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को सांस संबंधी बीमारी की वजह बनने वाले वायरस के रूप में जाना जाता है.हाल ही में चीन में इस वायरस से हाहाकार देखा गया है. ये खबर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. अब भारत में भी इस वायरस के मामले सामने आने लगे हैं. हाल ही में कर्नाटक में HMPV के दो मामले सामने आए थे.मुंबई में 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित पाई गई थी, जिसे अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
HMPV क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सांस संबंधी बीमारी की वजह बनने वाले वायरस है. इस वायरस का पता पहली बार साल 2001 में चला था.इस वायरस का संबंध पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से है. यह ‘रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस’ (आरएसवी) से निकटता से संबंधित है.
NDTV India – Latest
More Stories
J&K के रामबन में बाढ़ का तांडव, कई घर बहे, रास्ते बंद… देखें तबाही के बाद अब कैसे हैं हालात
पतंजलि योगपीठ और अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, योग और आयुर्वेद से संबंधित पाठ्यक्रमों का होगा संचालन
सांसद अमृतपाल पर लगा NSA एक साल के लिए और बढ़ा, पिता बोले- ये मतदाताओं के साथ विश्वासघात