January 1, 2025
मुजफ्फरपुर में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार, स्पेशल जैकेट में किया था छिपाने का इंतजाम... देखें Video

मुजफ्फरपुर में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार, स्पेशल जैकेट में किया था छिपाने का इंतजाम… देखें Video​

रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गोंदिया एक्सप्रेस से शराब के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया. यह सभी तस्कर वाराणसी से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे. पकड़े गए सभी तस्कर समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं.

रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गोंदिया एक्सप्रेस से शराब के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया. यह सभी तस्कर वाराणसी से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे. पकड़े गए सभी तस्कर समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं.

बिहार में शराब बैन है लेकिन इसके बाद भी वहां लोग आसानी से शराब का इंतजाम कर लेते हैं. हालांकि, नए साल के लिए शराब की योजना बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर है क्योंकि यहां पुलिस ने शराब के इंतजाम पर पानी फेर दिया है. यहां, शराब तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए इंतजाम कर रखे थे लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ किया. दरअसल, यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है.

स्पेशल जैकेट में छिपाकर ले जा रहे थे शराब

जानकारी के मुताबिक तस्कर जैकेट में छिपाकर शराब ले जाने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक तस्करी करने वाले छह तस्कर को जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी गोंदिया एक्प्रेस की जनरल बोगी से दबोच लिया. तस्कर नए साल में जश्न मनाने के लिए शराब तस्कर ने नया जुगाड़ ढूंढ लिया है. इनके पास से 319 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई है. विशेष जैकेट में शराब छिपाकर तस्कर वाराणसी से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. नए साल को देखते हुए रेल एसपी के निर्देश पर सभी आने-जाने वाली ट्रेनों में जीआरपी विशेष चेकिंग अभियान चल रही है.

रेल पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

इसी दौरान रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गोंदिया एक्सप्रेस से शराब के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया. यह सभी तस्कर वाराणसी से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे. पकड़े गए सभी तस्कर समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. जीआरपी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर बनारस रूट की ट्रेनों पर नजर रखी जा रही थी. सामान्य बोगी में छापेमारी की गई. इस दौरान छह तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. समस्तीपुर के खानपुर थाना के हंसोपुर निवासी चंद्रभूषण कुमार उर्फ मिट्ठू ,सुमन कुमार, बारिश नगर थाना क्षेत्र के संजय पासवान, नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के प्रभात सिन्हा और नरेश कुमार राम को पकड़ा गया है. रेल थानेदार ने बताया कि शराब को अपने शरीर मे छुपाकर ले जा रहे थे. सभी तस्कर समस्तीपुर के रहने वाले हैं.

नए साल पर शराब की तस्करी का था प्लान

नववर्ष को लेकर बिक्री करने के लिए वाराणसी से शराब लेकर चले थे. ठंड को देखते हुए विशेष जैकेट बनवाया था ताकि पुलिस से बच सकें. 319 पीस टेट्रा पैक कुल 57.4 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.