राजस्व मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र होने के बाद भी कंगना (Jagat Singh Negi On Kangana Ranaut) आपदा के समय वहां गईं नहीं बल्कि उन्होंने सिर्फ एक ट्वीट कर दिया. उस ट्वीट में उन्होंने कहा कि येलो और ऑरेंज अलर्ट होने की वजह से उन्होंने अधिकारियों और नेताओं को वहां नहीं जाने की सलाह दी है.
हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं. मामला राज्य में प्राकृतिक आपदा से जुड़ा है. हिमाचल विधानसभा में यह मुद्दा उठा तो राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Minister Jagat Singh Negi) कंगना पर बुरी तरह से बरस पड़े. उन्होंने बीजेपी आलाकमान, जयराम रमेश के साथ ही कंगना पर भी जमकर निशाना साधा. जगत सिंह नेगी ने विपक्ष की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि समेज में इतनी बड़ी आपदा आई है. समेज कंगना का संसदीय क्षेत्र है, इसके बाद भी वह वहां गईं तक नहीं.
कंगना पर जगत सिंह नेगी का विवादित बयान
जगत सिंह नेगी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कंगना अपना मेकअप धुलने और असली चेहरा सामने आने के डर से प्राकृतिक आपदा के दौरान मंडी और कुल्लू नहीं पहुंचीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सासंद कंगना आपदा के छह दिन बाद वहां आईं और घड़ियाली आंसू बहाकर वापस चली गईं.
“कंगना को था मेकअप धुलने के डर…”
राजस्व मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र होने के बाद भी कंगना आपदा के समय वहां गईं नहीं बल्कि उन्होंने सिर्फ एक ट्वीट कर दिया. उस ट्वीट में उन्होंने कहा कि येलो और ऑरेंज अलर्ट होने की वजह से उन्होंने अधिकारियों और नेताओं को वहां नहीं जाने की सलाह दी है.
“आपदा के समय नहीं आईं कंगना रनौत”
जगत सिंह नेगी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी सासंद कंगना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा तब किया जब वहां सब कुछ ठीक हो चुका था, अगर वह आपदा के समय ही वहां पर आतीं तो उनका मेकअप खराब हो जाता. फिर ऐसा लगता है कि ये कंगना नहीं बल्कि उनकी मां यहां आई हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनको समेज न जाने की सलाह जयराम रमेश ने ही दी होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
हिमाचल में गर्मायी समोसा राजनीति, भाजपा विधायक ने सुक्खू के लिए 11 समोसे ऑनलाइन आर्डर किये
कांग्रेस ने अगर ग्रामीण भारत को प्राथमिकता दी होती तो आज कम गरीबी होती : गडकरी
चमत्कार! मालवाहक जहाज से समुद्र में गिरा नाविक, 24 घंटे बाद पाया गया जीवित