पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि अपहृत मायषा के पिता जेई महबूब हक के पूर्व ड्राइवर आकाश ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने देर रात आकाश और उसके सहयोगी राजू को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जूनियर इंजीनियर की बेटी का अपहरण करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक परिवार के पूर्व ड्राइवर ने ही लड़की के अपहरण की साजिश रची थी. बता दें कि सोमवार दोपहर को मेरठ में 7 साल की एक बच्ची को उसके ही घर के दरवाजे से अपहरण कर लिया था. पुलिस के तत्काल एक्शन में आने के बाद बदमाश घटना के दो घंटे में ही बच्ची को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि अपहृत मायषा के पिता जेई महबूब हक के पूर्व ड्राइवर आकाश ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने देर रात आकाश और उसके सहयोगी राजू को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य बदमाश जो आकाश का रिश्तेदार है को भी गिरफ्तार किया गया है. राजू जल निगम में ही कर्मचारी है जहां महबूब हक जूनियर इंजीनियर हैं. अपराधियों ने फिरौती में 3 करोड़ की मांग की थी.
NDTV India – Latest
More Stories
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संघर्ष में 37 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
आधी आबादी पर खास फोकस, RSS वर्कर्स को किया एक्टिव; महाराष्ट्र में ऐसे हुई महायुति की वापसी
उपचुनाव में BJP की सफलता से योगी और मजबूत, हिन्दू एकता के मंत्र से हासिल की जीत