एक पिता का प्यार अपने बच्चों के लिए अनमोल होता है और जब यह प्यार बेटी के लिए शब्दों में ढलकर सामने आता है, तो वह एक ऐतिहासिक पल बन जाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला बेटी की शादी में.
Father Daughter Bond: बेटी की विदाई किसी भी परिवार के लिए एक भावनात्मक पल होता है, लेकिन जब एक पिता अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोता है, तो वह पल और भी खास बन जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में देखा गया, जब एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के मौके पर कुछ भावुक और दिल छू लेने वाली पंक्तियां कहीं. जिसे सुनाते-सुनाते न सिर्फ पिता का गला भर आया बल्कि उनकी बेटी भी अपने पिता से लिपट कर भावुक हो उठी. क्या है इस वीडियो में आइए देखते हैं.
जिस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है उसमें एक पिता अपनी बेटी के लिए जो पंक्तियां कह रहे हैं वे किसी आशीर्वाद से कम नहीं. ये शादी एक नई शुरुआत है, लेकिन एक पिता के लिए अपनी बेटी को जीवन के इस नए पड़ाव पर भेजना कभी भी आसान नहीं होता. इस खास मौके पर, इस पिता ने जो शब्द कहे, वह सुनकर न सिर्फ वहां मौजूद सभी लोग बल्कि उन शब्दों को पढ़ने वाले हर व्यक्ति का दिल भी पिघल गया.
ये रही वे पंक्तियां
उन्होंने कहा,
मैं पिता हूं कन्यादान नहीं करूंगा, जाओ, मैं नहीं मानता इसे
क्योंकि मेरी बेटी कोई चीज़ नहीं, जिसको दान में दे दूं,
जहां जा रही हो खूब प्यार बरसाना तुम, सबको अपना बनाना तुम,
मैं दान नहीं कर रहा तुम्हे
मोहब्बत के एक और बंधन में बांध रहा हूं,
उसे बखूबी निभाना तुम, लेकिन याद रखना
बाप गरीब से गरीब हो या जो भी हो एक राजा बाप होता है
उस बाप के लिए बेटी एक राजकुमारी है,
जो सदा उसके दिल में वास करती है
उस अपने दिल के टुकड़े को दान नहीं कर सकता
उसे एक नई जिंदगी के लिए,
नए आभास के लिए नई शुरुआत के लिए
अपने दिल से अपने तन मन से शुभकामना देता हूं.
देखें Video:
इस तरह बेटी ने दिया पिता को धन्यवाद
बेटी ने भी अपनी भावनाओं को कुछ शब्दों में व्यक्त किया, जो सचमुच दिल को छू जाते हैं. उन्होंने लिखा, “पिछला साल मेरे लिए बेहद खास था, और मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरे पापा ने मेरी शादी को मेरी ज़िंदगी का सबसे यादगार दिन बनाया. वह हर पल मेरे लिए प्रयास करते रहे, ताकि यह दिन मेरे लिए खास हो. उनकी दी हुई दुआओं और प्यार के बिना यह सब संभव नहीं था.”
इस वीडियो ने हमें सिखाया कि रिश्तों की असलियत शब्दों से नहीं, बल्कि उन शब्दों के पीछे की भावनाओं से बनती है. एक पिता ने अपनी बेटी की विदाई पर सबको इमोशनल कर दिया.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
Kesari Chapter 2 worldwide Box Office Collection day 2: अक्षय कुमार की फिल्म ने 2 दिन में बना डाला ये रिकॉर्ड, अब जाट को पीछे छोड़ने की तैयारी
Video: MP के हॉस्पिटल में डॉक्टर की गुंडागर्दी, 77 साल के बुर्जुग को पीटा, पैर पकड़कर घसीटा
हर रोज होने वाले स्ट्रेस को दूर करने में मदद कर सकती है वियरेबल टेक्नोलॉजी